अंबानी परिवार एक बार फिर भारत का सबसे अमीर कारोबारी घराना बनकर उभरा है। अंबानी परिवार की कुल संपत्ति 28.2 लाख करोड़ रुपये है, जो भारत की GDP का लगभग 1/12 हिस्सा है। यह जानकारी 2025 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में सामने आई है। आपको बताते हैं इस ताज़ा हुरुन लिस्ट के मुताबिक भारत के टॉप 10 सबसे अमीर परिवारों के बारे में…
28.2 लाख करोड़ की वैल्यूएशन के साथ टॉप पर अंबानी फैमिली
पिछले साल की रिपोर्ट की तुलना में वैल्यू में 10% के इजाफे के साथ, अंबानी परिवार लगातार दूसरे साल पहले स्थान पर बना हुआ है। अंबानी परिवार की प्रमुख कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, के मुखिया मुकेश अंबानी हैं। दूसरी पीढ़ी का कारोबार ऊर्जा क्षेत्र (energy sector) में अपना दबदबा बनाए हुए है। इसके अलावा, रिटेल और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में भी तेजी से विस्तार कर रहा है।
6.5 लाख करोड़ की वैल्यूएशन के साथ बिड़ला परिवार दूसरे नंबर पर
कुमार मंगलम बिड़ला परिवार इस साल लिस्ट में एक स्थान ऊपर उठकर, दूसरे नंबर पर आ गया है। उनकी कुल संपत्ति 6.5 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है, जो पिछले साल से 1.1 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है। इस ग्रुप का कारोबार सीमेंट, धातु, टेलीकॉम और वित्तीय सेवाओं जैसे कई सेक्टरों में फैला हुआ है।
टॉप-3 में जिंदल परिवार
सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले JSW Steel के जिंदल परिवार ने 5.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप 3 में जगह बना ली है। यह पिछले साल की तुलना में 1 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दिखाता है।
देश के तीन सबसे अमीर कारोबारी घरानो- अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला और जिंदल की संयुक्त संपत्ति अब ₹40.4 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। यह राशि फिलीपींस की GDP के बराबर है, जो भारत के प्रमुख पारिवारिक स्वामित्व वाले इंडस्ट्रीज द्वारा की गई बड़ी वैल्यू क्रिएशन को दिखाती है।
बजाज परिवार की संपत्ति में 21% की गिरावट
बजाज परिवार की संपत्ति में 21% की गिरावट के साथ वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जिसकी कुल वैल्यूएशन अब 5.64 लाख करोड़ रुपये है।
पांचवे नंबर पर महिंद्रा फैमिली
इसके बाद सूची में महिंद्रा परिवार का नाम आता है, जिसकी संपत्ति 5.43 लाख करोड़ रुपये है। महिंद्रा परिवार ने पिछले साल की तुलना में 58% की उल्लेखनीय बढ़त दर्ज की है।
4.68 लाख करोड़ की वेल्यूएशन के साथ छठे नंबर पर नाडर परिवार
एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ के नाडार परिवार 4.68 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है।
मुरुगप्पा परिवार सातवें नंबर पर
चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस के मुरुगप्पा परिवार 2.92 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर है।
आठवें नंबर पर अजीम प्रेमजी फैमिली
विप्रो के मालिक अज़ीम प्रेमजी का परिवार 2.78 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर है।
टॉप-10 में अनिल अग्रवाल फैमिली की एंट्री
हिंदुस्तान जिंक के अनिल अग्रवाल का परिवार 2.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार टॉप 10 की सूची में शामिल हुआ है।
एशियन पेंट्स के दानी, चोकसी और Vakil परिवार भी 2.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।
तुर्की और फ़िनलैंड की GDP से ज्यादा टॉप-300 कारोबारी घरानों की नेट वर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष 300 कारोबारी घरानों की संपत्ति अब 1.6 ट्रिलियन डॉलर (₹134 लाख करोड़) है, जो तुर्की और फ़िनलैंड की संयुक्त GDP से भी अधिक है। इन कंपनियों ने पिछले साल औसतन हर दिन ₹7,100 करोड़ की संपत्ति बनाई।