Top 10 highest tax-paying celebs 2024: टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख जा चुकी है। और हाल ही में आई Fortune India की एक रिपोर्ट में इस साल (2024) भारत के सबसे अमीर लोगों का जिक्र किया गया था। इस रिपोर्ट में ना केवल नेट वर्थ बल्कि उनके द्वारा जमा किए गए टैक्स डिटेल की भी जानकारी दी गई थी। देश में सबसे अमीर लोगों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कितना इनकम टैक्स दिया, इस बात का खुलासा इस रिपोर्ट से हुआ था।

इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सलिब्रिटीज की बात करें तो इस लिस्ट में दिग्गज एक्टर शाहरुख खान टॉप पर हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शाहरुख खान ने अभिनेता अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया है। ‘किंग खान’ ने इस साल 92 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर जमा किए हैं।

शाहरुख के बाद तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने 80 करोड़, सलमान खान ने 75 करोड़ जबकि अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये टैक्स, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमा किया है।

भारत के टॉप-5 अमीर व गरीब राज्य कौन से हैं? दिल्ली-हरियाणा ने किया कमाल, बिहार, झारखंड और यूपी ने कटाई नाक

इसके अलावा अजय देवगन, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, पंकज त्रिपाठी भी सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले फिल्मी सितारों की लिस्ट में शामिल हैं।

करीना कपूर ने साल FY24 में 20 करोड़ रुपये, कटरीना कैफ ने 11 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स के तौर पर भरा। टैक्स के लिहाज से देखें तो ये दोनों बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेज में शामिल हैं।

स्पोर्ट्स की बात करें तो इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली सबसे बड़े टैक्सपेयर बनकर उभरे हैं। विराट ने 66 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया और इसके साथ ही वह देश के सबसे अमीर खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी का नंबर है, जिन्होंने 38 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर जमा किया।

Vodafone Stocks: AGR मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की क्यूरेटिव याचिका, वोडाफोन शेयर्स धड़ाम, कई टेलिकॉम शेयरों पर लोअर सर्किट

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम भी लिस्ट में है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत भी सबसे ज्यादा टैक्स करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।

गौर करने वाली बात है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टीवी सितारों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने FY2024 में 26 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स जमा किया।

वित्तीय वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले 10 सेलिब्रिटीज 10 highest tax-paying celebrities in India for FY 2024

रैंकनामकुल जमा टैक्स
1शाहरुख खान91 करोड़ रुपये
2थलापति विजय80 करोड़ रुपये
3सलमान खान75 करोड़ रुपये
4अमिताभ बच्चन71 करोड़ रुपये
5विराट कोहली66 करोड़ रुपये
6अजय देवगन42 करोड़ रुपये
7एमएस धोनी38 करोड़ रुपये
8रणबीर कपूर36 करोड़ रुपये
9सचिन तेंदुलकर28 करोड़ रुपये
10ऋतिक रोशन28 करोड़ रुपये
Source: Fortune India

लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि साल 2022 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा ‘सम्मान पत्र’ पाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में नहीं है।

सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने में इन सितारों का भी नाम है शामिल

रैंकनामजमा टैक्स
1कपिल शर्मा26 करोड़ रुपये
2सौरव गांगुली23 करोड़ रुपये
3करीना कपूर20 करोड़ रुपये
4शाहिद कपूर14 करोड़ रुपये
5मोहनलाल14 करोड़ रुपये
6अल्लू अर्जुन14 करोड़ रुपये
7हार्दिक पांड्या13 करोड़ रुपये
8कियारा आडवाणी12 करोड़ रुपये
9कटरीना कैफ11 करोड़ रुपये
10आमिर खान11 करोड़ रुपये
11पंकज त्रिपाठी10 करोड़ रुपये
12ऋषभ पंत10 करोड़ रुपये
Source: Fortune India