Top 10 Highest Paid Actors in india: भारत के विजुअल मीडिया ईकोसिस्टम में बॉलीवुड का बड़ा हाथ है। देश में हिंदीभाषी लोगों के लिए यह फिल्म इंडस्ट्री मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया है। देश में सबसे हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीी यानी बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस को हर फिल्म के लिए भारी फीस मिलती है। बॉलीवुड में देश के कुछ सबसे महंगे एक्टर हैं। लेकिन साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की भी अपनी पहचान है और देश के सबसे महंगे टॉप-10 एक्टर में दोनों फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता शामिल हैं।

पिछले कुछ सालों में साउथ सिनेमा को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। रजनीकांत, प्रभाष, अल्लू अर्जुन जैसे कई अभिनेता अब हिंदी फिल्म फैंस के चहेते हैं। कई साउथ पिक्चर्स को हिंदी में डब करके रिलीज किया जाता है। एक्शन-पैक्ड साउथ मूवीज अब देशभर में रिलीज हो रही हैं और खूब दर्शक बटोर कर कमाई भी कर रही हैं। यही वजह है कि सबसे महंगे भारतीय एक्टर्स में साउथ के भी कई अभिनेता अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं 10 सबसे महंगे भारतीय अभिनेताओं के बारे में। बता दें कि डेटा IMDb से लिया गया है।

Electoral Bond: एयरटेल, मेघा और वेदांता जैसी कंपनियों ने खरीदे 4700 करोड़ से ज्यादा के बॉन्ड, जानें इनका बिजनेस

top 10 highest-paid Indian actors

रैंकनामएक फिल्म की फीस
1.शाहरुख खान150-200 करोड़ रुपये
2.रजनीकांत150-210 करोड़ रुपये
3.जोसेफ विजय130-200 करोड़ रुपये
4.प्रभाष100-200 करोड़ रुपये
5.आमिर खान100-175 करोड़ रुपये
6.सलमान खान100-150 करोड़ रुपये
7.कमल हासन100-150 करोड़ रुपये
8.अल्लू अर्जुन100-125 करोड़ रुपये
9.अक्षय कुमार60-145 करोड़ रुपये
10.अजीत कुमार105 करोड़ रुपये