Today Bank Holiday: नवंबर महीने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार, आज 7 नवंबर को वांगला फेस्टिवल की वजह से बैंक की छुट्टी है। बता दें कि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग स्थानीय त्योहारों के वजह से सरकारी छुट्टी भी अलग-अलग होती हैं। ऐसे में किसी काम से आज अगर आप बैंक जा रहे हैं तो यहां पहले ही चेक कर लें कि आपके शहर में बैंक खुले है या नहीं…

आज 7 नवंबर को बैंक बंद हैं या खुले?

वांगला फेस्टिवल की वजह से आज यानी 7 नवंबर 2025 को शिलॉन्ग में बैंक की छुट्टी है। बता दें कि RBI ने बैंक की छु्ट्टियों को 3 कैटेगिरी में बांटा हुआ है। जिनमें Holidays under Negotiable Instruments Act, Holiday under the Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।

बिहार सरकार की इन योजनाओं के बारे में पता है आपको? स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लेकर मेधावृत्ति स्कीम तक, जानें सबकुछ

ये सुविधाएं मिलती रहेंगी

भले ही आज वांगला फेस्टिवल की वजह से बैंक खुले नहीं है लेकिन सामान्य तौर पर डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक RTGS, NEFT, मोबाइल ऐप और इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बिना किसी परेशानी के फाइनेंशियल सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं।

सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! CGHS के लाभार्थियों को भी मिलेगा 10 लाख का मुफ्त इलाज, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन

बैंक हॉलिडे नवंबर 2025 की पूरी लिस्ट

डेटदिनछुट्टी / त्योहारकिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे
1 नवंबर 2025शनिवारकर्नाटक राज्योत्सव / इगास-बगवालबैंगलोर, देहरादून
2 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
5 नवंबर 2025बुधवारगुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा / रास पूर्णिमाआइजॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर।
6 नवंबर 2025गुरुवारनोंग्क्रेम नृत्यशिलॉन्ग
7 नवंबर 2025शुक्रवारवांगला फेस्टिवलशिलॉन्ग
8 नवंबर 2025शनिवारकनकदास जयंती / दूसरा शनिवारपूरे देश में (दूसरा शनिवार)
9 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
16 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
22 नवंबर 2025शनिवारचौथा शनिवारपूरे देश में
23 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
30 नवंबर 2025रविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में

सोर्स – भारतीय रिजर्व बैंक