Today Bank Holiday: मुहर्रम की सटीक तारीख को लेकर भ्रम की स्थिति के कारण, कई लोग सोमवार, 7 जुलाई, 2025 को बैंकिंग के कामकाज को अनिश्चित थे। मुहर्रम, एक महत्वपूर्ण इस्लामी अवसर और इसके पालन का सटीक दिन चंद्रमा के दिखने पर निर्भर करता है, जिससे अक्सर छुट्टी की तारीख की पुष्टि अंतिम समय में की जाती है।

इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।

क्या 7 जुलाई को मुहर्रम के लिए आज बैंक खुले हैं या बंद हैं? (Are banks open or close today for Muharram on July 7?)

पूरे भारत में बैंक 7 जुलाई, 2025 को खुले रहेंगे, क्योंकि मुहर्रम कल यानी 6 जुलाई को मनाया गया है।

ट्रंप की 10% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी से गिरा शेयर बाजार, Sensex 170 अंक लुढ़का, Nifty 25500 के नीचे

Bank Holidays in July 2025

राज्य के आधार पर खारची पूजा, गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन, बेह दीन्खलाम, हरेला, यू तिरोट सिंह की मृत्यु वर्षगांठ, केर पूजा, द्रुक्पा त्शे-ज़ी जैसे अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंक एफडी या पोस्ट ऑफिस स्कीम्स? कहां मिल रहा है ज्यादा ब्याज, यहां देखें पूरी डिटेल्स

जुलाई में आने वाली छुट्टियां

14 जुलाई 2025 को बैंक की छुट्टी
14 जुलाई, 2025 को बेह दीन्खलाम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

16 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश
16 जुलाई 2025 को हरेला के मौके पर उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे.

17 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश
17 जुलाई, 2025 को यू टिरोट की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

19 जुलाई 2025 को बैंक की छुट्टी
19 जुलाई 2025 को केर पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

28 जुलाई 2025 को बैंक अवकाश

19 जुलाई, 2025 को द्रुक्पा त्से-ज़ी के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

चालू रहेगी डिजिटल बैंकिंग
बैंक की छुट्टी होने पर भी आप नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसी कई सारी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

RBI हर वर्ष ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। इस एक्ट के तहत चेक और प्रोमिसरी नोट जैसे डाक्यूमेंट की प्रोसेस भी छुट्टी के दिन नहीं होती। इस कारण अगर आपको कोई बड़ा लेन-देन करना है , तो छुट्टी की लिस्ट देखकर पहले ही प्लानिंग कर लें।

जुलाई में कब-कब सरकारी छुट्टी

जुलाई में छुट्टियांतारीखदिनअवसरकिस राज्य में छुट्टी
13 जुलाईगुरुवारखराची पूजा (Kharachi Puja)अगरतला
25 जुलाईशनिवारगुरु हरगोबिंद जी जन्मदिवस (Guru Hargobind Ji’s Birthday)जम्मू -कश्मीर
36 जुलाईरविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
412 जुलाईशनिवारनियमित अवकाशसभी राज्य
513 जुलाईरविवारनियमित अवकाशसभी राज्य
614 जुलाईसोमवारबेह दीन्खलाम (Beh Deinkhlam)शिलॉन्ग
716 जुलाईबुधवारहरेला (Harela)देहरादून
817 जुलाईगुरुवारयू टिरोट की पुण्य तिथि (Death Anniversary of U Tirot Singh)शिलॉन्ग
919 जुलाईशनिवारकेर पूजा (Ker Puja)अगरतला
1020 जुलाईरविवारनियमित साप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
1126 जुलाईशनिवारमहीने के आखिरी शनिवार की छुट्टीसभी राज्य
1227 जुलाईरविवारनियमित सरकारी अवकाशसभी राज्य
1328 जुलाईसोमवारद्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi)गंगटोक