Today Bank Holiday: हर साल 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण कई सरकारी और निजी संस्थान बंद हैं। ऐसे में आम लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या आज बैंक खुले हैं या नहीं। खास तौर पर जिन लोगों को पैसे से जुड़े जरूरी काम करने हैं, उनके लिए यह जानकारी बेहद अहम होती है।
गजब! इस योजना में बिना प्रीमियम भरे मिलता है 7 लाख रुपये तक का बीमा, जानें पूरी डिटेल्स
26 जनवरी को बैंक बंद है या खुले?
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की वजह से लगभग पूरे भारत में आज बैंक की छुट्टी है। बता दें कि आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।
कौन हैं अंकुश सचदेवा? 17 बार फेल हुए स्टार्टअप… फिर बना दी 40,000 करोड़ की कंपनी
डिजिटल सेवाएं बैंक छुट्टी में भी चालू रहेंगी
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की वजह से लगभग पूरे भारत में बैंक बंद होने के बावजूद ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। छुट्टी में भी UPI, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह 24×7 उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन लेन-देन, बैलेंस चेक और एटीएम से नकद निकासी काफी आसानी से कर सकेंगे।
