Today Bank Holiday: अगर आज आप किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2026 महीने के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक 16 जनवरी, शुक्रवार को बैंक की छुट्टी है। भारत में बैंक की छुट्टियां सिर्फ राष्ट्रीय अवकाश तक सीमित नहीं होती है बल्कि राज्यों के स्थानीय त्योहार और विशेष अवसरों के पर भी अलग-अलग होती हैं।
जरूरी नहीं कि अगर एक राज्य या शहर में बैंक बंद हों, वही स्थिति पूरे देश में भी लागू हो। कई बार ऐसा देखा जाता है कि एक राज्य में सभी बैंक शाखाएं बंद रहती हैं, जबकि दूसरे राज्य में बैंक सामान्य रूप से काम करते हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले चेक करें आज आपके शहर में बैंक खुले है या नहीं…
Ladli Behna Yojana 32th Installment: इस दिन आएंगे 32वीं किस्त के पैसे
क्या आज बैंक बंद है या खुले?
16 जनवरी, शुक्रवार को थिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक की छुट्टी है। बता दें कि आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।
दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका: सिर्फ 10 लाख में मिलेगा सपनों का फ्लैट
मिलती रहेंगी ये डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं
भले ही शुक्रवार को बैंक की छुट्टी है। लेकिन आपको कुछ डिजिटल सुविधाएं मिलती रहती है। इसमें यूपीआई से लेकर नेट बैंकिंग तक शामिल है।
– यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर और पैसे मांगा भी सकते हैं।
– बिजली, पानी, मोबाइल और डीटीएच जैसे बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
