अडानी ग्रुप के तीन शेयर पर इस हफ्ते निवेशकों की निगाहों में बने रहेंगे। इस पीछे का कारण इन शेयरों में 14 जुलाई को एक्स- डिविडेंड होना है। इस मतलब यह है कि कंपनी की ओर से घोषित किया गया डिविडेंड इन शेयरों की कीमत से अलग हो जाएगा। इन तीन कंपनियों में अडानी पोर्ट, अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी टोटल गैस का नाम शामिल हैं। इन कंपनियों की ओर से निवेशकों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयर के फेस वैल्यू का  25 फीसदी से 250 फीसदी तक डिविडेंड दिया जाएगा।

अडानी इंटरप्राइजेज: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की ओर से एक रुपए के फेस वैल्यू वाले Fully Paid- UP शेयर पर एक रुपए (100 फीसदी) के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई को रखा गया है। यानी, जिस भी शेयरधारक के पास 15 जुलाई को उसके डीमैट अकाउंट में अडानी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर होंगे, उसके बैंक खाते में 28 जुलाई को कंपनी की ओर से डिविडेंड ट्रांसफर कर दिया जाएगा। शुक्रवार को अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 2,293 रुपए पर बंद हुआ था।

अडानी पोर्ट: अडानी पोर्ट देश की सबसे बड़ी और अडानी ग्रुप की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से हैं। कंपनी की ओर से शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए दो रुपए के Fully Paid- UP शेयर पर पांच रुपए (250 फीसदी) का डिविडेंड दिया गया है। कंपनी की ओर से डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट जुलाई 15 को रखा गया है। अडानी इंटरप्राइजेज की तरह अडानी पोर्ट भी अपने निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 28 जुलाई को करेगा। शुक्रवार को अडानी पोर्ट का शेयर 1.82 फीसदी की तेजी के साथ 716 रुपए पर बंद हुआ था।

अडानी टोटल गैस: अडानी टोटल गैस की ओर से वित्त वर्ष 2021-22 के लिए शेयरधारकों के लिए एक रुपए के फेस वैल्यू वाले Fully Paid- UP शेयर पर 0.25  पैसे (25 फीसदी) के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसकी भी रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई है और 28 जुलाई को निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। शुक्रवार को अडानी पोर्ट का शेयर 2.34  फीसदी की तेजी के साथ 2,541 रुपए पर बंद हुआ था।