विमानन कंपनी अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस जल्द ही उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों को नागर विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है। इन दो कंपनियों के अलावा उत्तर प्रदेश स्थित शंख एयर को पहले ही एनओसी मिल चुका है। इसके 2026 में परिचालन शुरू करने की संभावना है। आइए जानते हैं…

कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

वर्तमान में 9 कंपनियां दे रही है सेवाएं

देश में मौजूदा समय में नौ नियमित घरेलू विमानन कंपनियां सेवा दे रही हैं। क्षेत्रीय विमानन कंपनी फ्लाई बिग ने अक्टूबर में नियमित उड़ानें निलंबित कर दी थीं। इंडिगो और एयर इंडिया समूह (एयर इंडिया व एयर इंडिया एक्सप्रेस) की घरेलू बाजार में 90% से अधिक हिस्सेदारी है।

रेल यात्री ध्यान दें: अनारक्षित टिकट में कब जरूरी होगी फिजिकल कॉपी? जानें रेलवे के नियम

भारतीय आसमान में उड़ान भरने की तैयारी

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर मंगलवार को लिखा, ‘‘ पिछले एक सप्ताह में भारतीय आसमान में उड़ान भरने की तैयारी कर रही नई विमानन कपंनियों शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस के दलों से मिलकर खुशी हुई। शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया है। वहीं अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस सप्ताह NOC मिला।’’

उन्होंने कहा कि मंत्रालय का प्रयास रहा है कि भारतीय विमानन क्षेत्र में अधिक विमानन कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि ‘उड़ान’ जैसी योजनाओं ने स्टार एयर, इंडिया वन एयर और फ्लाई91 जैसी छोटी विमानन कंपनियों को देश के भीतर क्षेत्रीय संपर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम बनाया है।

नागर विमानन महानिदेशालय के अनुसार, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और सार्वजनिक क्षेत्र की अलायंस एयर के अलावा अन्य विमानन कंपनियां अकासा एयर, स्पाइसजेट, स्टार एयर, फ्लाई91 और इंडियावन एयर हैं। गो फर्स्ट तथा जेट एयरवेज सहित कई विमानन कंपनियां ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान कर्ज के बोझ तले दबकर अपनी उड़ान सर्विसेज बंद कर दी हैं।

भाषा