कोविड के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में तेजी से छलांग लगाई है। इसके साथ 2022 में भी इसके कुछ शेयरों ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं। इसी में से एक अडानी पावर के शेयर हैं, जिसने बिकावली होने के बाद भी निवेशकों को अच्छे दाम दिए हैं। अडानी पावर ने YTD समय में शेयर की कीमत NSE पर लगभग 101 रुपए से बढ़कर 270 रुपए हो गई है, 2022 में लगभग 165 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
हालाकि, इस मल्टीबैगर अडानी स्टॉक का अपने शेयरधारकों को चौंका देने वाला रिटर्न देने का इतिहास रहा है। पिछले चार वर्षों में अदानी समूह का यह शेयर लगभग 16 रुपए से 270 रुपए तक चढ़ गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 1600 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
अडानी पावर शेयर
पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर की कीमत लगभग 340 रुपए से गिरकर 270 रुपए के स्तर पर आ चुका है। इस अवधि में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं YTD समय में, अडानी समूह का यह स्टॉक लगभग 165 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि पिछले छह महीनों में इस मल्टीबैगर अडानी स्टॉक ने लगभग 100 रुपए से 270 रुपए तक पहुचा है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 170 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
इसी तरह, पिछले एक साल में, अडानी पावर के शेयर की कीमत 108 रुपए से बढ़कर 270 रुपए हो गई है, जिससे इसके शेयरधारकों की हिस्सेदारी में 135 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह, पिछले चार वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 16 रुपए से बढ़कर 270 रुपए हो गया है, इस अवधि में लगभग 1600 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
1 लाख बने 17 लाख रुपए
अडानी पावर के शेयर मूल्य इतिहास के अनुसार, एक निवेशक ने एक महीने पहले इस अडानी ग्रुप के स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था तो 80,000 रुपए मिलते। जबकि YTD समय में, यह आज 2.65 लाख रुपए हो गया होगा। अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले अडानी के इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपए आज 2.70 लाख रुपए हो जाता।
4 साल में 17 लाख रुपए
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर अडानी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए आज 2.35 लाख रुपए हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 17 लाख रुपए में बदल जाता।
शेयर का स्टेटस
बता दें कि मंगलवार को अडानी पावर के शेयर 1.04 लाख करोड़ रुपए की बाजार पूंजी के साथ बंद हुए और मंगलवार को इसका कारोबार 70,19,512 रुपए रहा। यह मल्टीबैगर अदानी स्टॉक 21.23 के मौजूदा पीई मल्टीपल पर खड़ा है जबकि सेक्टोरल पीई 12 से थोड़ा अधिक है।