आज एक ऐसे शेयर के बारे में जानकारी हम दे रहे हैं, जिसने सिर्फ 12 महीने में ही एक लाख रुपये को 10 लाख रुपयों में बदल दिया है। वहीं इस कंपनी के शेयर में निवेशक डॉली खन्ना ने भी पैसा लगाया है। यह टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर है, जिसने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है।

यह 2021 में हाई रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर शेयरों में से एक है और इसे 2022 के लिए मल्टीबैगर शेयरों में से एक माना जा रहा है। इस स्टॉक ने 2022 में अपने शेयरधारकों को लगभग 85 प्रतिशत रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में, यह लगभग 34 रुपये से बढ़कर 340 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई है। इस दौरान इसने लगभग 900 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर की हिस्‍ट्री
पिछले एक महीने में डॉली खन्ना के इस शेयर ने करीब 275 से 340 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहु्ंचा है। इस दौरान इसने 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 2022 में 85 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी और पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक ने लगभग 165 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वहीं पिछले एक साल की बात करें तो यह बीएसई पर 34 रुपये से 340 रुपये के स्तर पर गया है, जो इस अवधि में 10 गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की है।

कैसे बढ़े 10 लाख रुपये
टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज 1.24 लाख रुपये बन जाते। वहीं अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपये आज 2.65 लाख की रकम हो जाती। इसी तरह से अगर किसी ने सालभर पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम आज उसे 10 गुना रिटर्न के साथ 10 लाख रुपये के रूप में मिलती।

डॉली खन्ना हिस्सेदारी
डॉली खन्ना की टिन्ना रबर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के जनवरी से मार्च 2022 की अवधि के लिए शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, निवेशक के पास कंपनी में 1,37,057 शेयर या 1.60 प्रतिशत हिस्सेदारी है।