Brunei Sultan has 500 rolls royace: ब्रुनेई को 1984 में यूनाइटेड किंगडम की गुलामी से आजादी मिली थी। और तभी से ब्रुनेई में हसनल बोल्किया इब्नी उमर अली सैफुद्दीन III ने सुल्तान व प्रधानमंत्री का कामकाज संभाला हुआ है। 5 अक्तूबर, 1967 को उनके पिता राजा पेंगिरियन अनाक दमित द्वारा पद छोड़ने बाद उनके बड़े बेटे सुल्तान ओमर अली सैफुद्दीन III ने गद्दी संभाली और ब्रुनेई के सुल्तान बने और उनकी गिनती दुनिया के चुनिंदा पूर्ण सम्राटों में होती है।

India Times के मुताबिक, 30 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ वाले सुल्तान दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल हैं। सबसे लंबे समय तक किसी देश के मुखिया और पूर्ण सम्राट रहने वाले व्यक्ति हैं। हसनल बोल्किया ने साल 2017 में अपने कार्यकाल के 50 साल पूरे किए और इतिहास में क्वीन ऐलिजाबेथ II के बाद सबसे लंबे समय तक सम्राट रहने वाले शख्स बन गए।

60 करोड़ के घर में रहती हैं श्रद्धा कपूर! कभी जेब खर्च के लिए किया था कॉफी शॉप में काम, अब 120 करोड़ की मालकिन, जानें नेट वर्थ

शुरुआती जीवन

हसनल बोल्किया का जन्म 15 जुलाई 1946 को इस्ताना दारुसलम में ब्रुनेई टाउन में हुआ था। उस समय ब्रुनेई में उनके अंकल सुल्तान अहमद ताजुद्दीन का शासन था। जन्म के समय वह राजगद्दी के दूसरे उत्तराधिकारी थे, क्योंकि उनके पिता अंकल के बाद सुल्तान बनने वाले थे। सुल्तान हसनल बोल्किया ने 1967 में यूनाइडेट किंगडम में Royal Military Academy Sandhurst से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कुआलालंपुर में विक्टोरिया इंस्टीट्यूशन (Victoria Institution) में की।

ब्रुनेई के सुल्तान की आलीशान जिंदगी

अगस्त 1968 में सिंहासन संभालने के बाद, सुलतान ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और ASEAN व UN का हिस्सा होते हुए कई कूटनीतिक रिश्ते कायम किए। लेकिन, ब्रुनेई के इस सम्राट को उनकी आलीशान लाइफस्टाइल और कुछ बेहद लग्जीरियस चीजों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।

बाबा रामदेव, सद्गुरू, श्री श्री रविशंकर के पास है कितनी दौलत? लाखों फॉलोअर्स और बड़ा रुतबा, जानें कौन सबसे अमीर, दंग कर देगी नेट वर्थ

इंडिया टाइम्स के मुताबिक, सुल्तान की इनकम का सबसे बड़ा सोर्स ऑइल रिजर्व और नैचुरल गैस हैं।

सोने से जड़ा घर

सुल्तान का घर इस्ताना नूरूल ईमान पैलेस (Istana Nurul Iman Palace) को साल 1984 में देश की आजादी (ब्रिटिश हुकूमत से) की याद में बनाया गया था। दुनिया के सबसे बड़े महल होने के चलते इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। यह मेंशन 2 मिलियन स्क्वायर फीट से ज्यादा जगह में फैला हुआ है।

सबसे खास बात है कि इस घर की गुंबद को 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। GQ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हसनल बोल्किया इस्ताना नूरूल ईमान पैलेस की अनुमानित वैल्यू 2550 करोड़ से ज्यादा है। इस महल में 5 स्विमिंग पूल, 257 बाथरूम और 1700 से ज्यादा कमरे हैं। 110 गैराज के अलावा एयर कंडीशनिंग के साथ 200 घोड़ों के तबेले हैं जो बहुत बड़े हरे मैदानों में बने हुए हैं।

सोने और रत्नों से डिजाइन किया गया प्राइवेट जेट

Daily Mail की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रुनेई सुल्तान ने अपने इस्तेमाल के लिए Boeing 747 में 3000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। खास बात है कि उन्होंने इस प्राइवेट जेट को कस्टमाइज़ कराया है और इसमें सोने का वॉशबेसिन जैसी महंगी चीजें लगवाई हैं। जिनकी कीमत 120 मिलियन डॉलर है। खबरें तो ये भी हैं कि सुल्तान बोल्किया ने अपने बेटी को जन्मदिन के तोहफे के तौर पर Airbus A340 दिया था।

कार कलेक्शन की दुकान नहीं फैक्ट्री है जनाब!

इंडिया टाइम्स के मुताबिक, ब्रुनेई के सुल्तान के पास दुनिया के दुर्लभ ऑटोमोबाइल का बड़ा कलेक्शन है। इस कार कलेक्शन में सोने की प्लेटों वाली रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) कार भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुनेई के सुल्तान के पास करीब 7000 वाहन हैं जिनकी कुल वैल्यू करीब 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। हसनल बोल्किया के कार कलेक्शन में 300 फरारी और 500 रॉल्स रॉयस शामिल हैं। सुल्तान के पास एक ऐसी भी रॉल्स रॉयस कार है जिसमें खासतौर पर खुली छत (Open roof) दी गई थी ताकि कार के ऊपर छाते के लिए जगह बन सके।

प्राइवेट चिड़ियाघर

GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, हसनल बोल्किया के घर आने वाले मेहमान खासतौर पर सुल्तान का निजी चिड़ियाघर घूमने का आनंद ले सकते हैं। इस ज़ू (zoo) में 30 बंगाल टाइगर हैं। इस ज़ू में कई दूसरे पक्षी जैसे फ्लैमिंगो, काकातुआ आदि हैं जो गा सकते हैं, बातचीत कर सकते है और बास्केट बॉल खेलने जैसे आदि मजेदार एक्टिविटी कर सकते हैं।

महंगे खर्चों के शौकीन हैं सुल्तान!

भले ही सुल्तान की उम्र बढ़ रही हो लेकिन महंगे शौक और खर्चों के लिए उनका प्यार वैसा ही है। खबर आई थी कि हसनल बोल्किया ने एक सिंगल हेयरकट के लिए करीब 20 हजार डॉलर खर्च कर डाले। लंदन के Mayfair में Dorchester Hotel में काम करने वाले अपने हेयर स्टइलिस्ट के पास जाने के लिए बोल्किया, ब्रुनेई से लंदन गए थे। वह लगातार तीन या चार सप्ताह में एक बार वहां अपने बालों की देखरेख और स्टाइल के लिए जाते रहते हैं। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करने वाले सुल्तान फ्लाइट पर 12000 डॉलर की रकम खर्च कर देते हैं।