These central govt employees will receive 40 days bonus FY 2023-24: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए नई खुशखबरी आ गई है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, Army Ordnance Corps (AOC) और भारतीय सेना के योग्य रक्षा नागरिक कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए उनके वेतन के 40 दिनों के बराबर प्रोडक्टिविटी-लिंक्ड बोनस(पीएलबी) मिलेगा।

मंत्रालय ने AOC और भारतीय सेना के इन नागरिक कर्मचारियों को PLB के पेमेंट के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की घोषणा कर दी है।

अंतरिक्ष से आया सुनीता विलियम्स का बयान, सेहत खराब की खबरों पर दिया ये रिएक्शन, जानें NASA ने क्या कहा

PLB Payment की डिटेल

PLB के लिए पात्र कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए उनके वेतन के 40 दिनों के बराबर बोनस दिया जाएगा। बता दें कि यह कैलकुलेशन साल के उनके काम की परफॉर्मेंस के आधार पर बेस्ड है जिसे PLB Scheme के तहत तय फॉर्मूला से तैयार किया जाता है।

Surya Grahan 2025: कब लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में दिखाई देगा आसमान में दिखने वाला अद्भुत नजारा

बोनस का भुगतान AOC और भारतीय सेना के सभी पात्र ग्रुप बी (नॉन-गैजेटेड) और ग्रुप सी नागरिक कर्मचारियों को किया जाएगा जो अकाउंटिंग वर्ष 2023-2024 (accounting year) के लिए पीएलबी स्कीम के अंतर्गत आते हैं।

किस आधार पर होती है कैलकुलेशन

बोनस के लिए कैलकुलेशन लिमिट 7000 रुपये होगी। इस्तेमाल किया गया फॉर्मूला होगा: 7000 × 40/30.4
पीएलबी योजना के तहत यह लिमिट और अन्य शर्तें समान रहेंगी।

कैजुअल मजदूरों को अकाउंटिंग वर्ष 2023-2024 के लिए 1200 रुपये प्रति माह की अनुमानित मजदूरी के आधार पर पीएलबी भुगतान किया जाएगा। यदि कैजुअल मजदूर की वास्तविक मजदूरी 1200 रुपये से कम है, तो पीएलबी की कैलकुलेशन वास्तविक मासिक मजदूरी के आधार पर की जाएगी।

पीएलबी भुगतान के लिए खर्च, संबंधित प्रमुखों के तहत Defence Service Estimates से लिया जाएगा जिसमें कर्मचारियों के वेतन और भत्ते डेबिट किए जाते हैं। इसे वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए स्वीकृत बजट के तहत कवर किया जाएगा, इसके लिए किसी अतिरिक्त वित्तीय आवंटन की आवश्यकता नहीं होगी।

किस आधार पर होती है कैलकुलेशन