TCS Q3 FY 2026 Results: टाटा ग्रुप की टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज यानी 12 जनवरी 2026 को चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 13.91 प्रतिशत घट गया। इसके साथ ही टीसीएस ने अपने शेयर धारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं…

Retail Inflation: दिसंबर में तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई, खुदरा महंगाई 0.71% से बढ़कर 1.33% पहुंची

कंपनी का मुनाफा घटा

टीसीएस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 13.91% घटकर 10,657 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 12,380 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जबकि जुलाई-सितंबर, 2025 तिमाही में लाभ 12,075 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.86 प्रतिशत बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 63,973 करोड़ रुपये था।

कंपनी के बयान के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन लाभ मार्जिन सितंबर तिमाही के स्तर के समान 25.2 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 24.5 प्रतिशत था।

Budget 2026 Tax Calculator: 20 लाख है सैलरी तो इस टैक्स रिजीम में होगी 1 लाख से ज्यादा की बचत

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि शेयरधारकों को हर शेयर पर 57 रुपये का कुल डिविडेंड मिलेगा। कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू के हर इक्विटी शेयर पर 11 रुपये का तीसरा अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

टीसीएस ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2026 तय की गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये बताया कि शेयरधारकों के खाते में डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड 3 फरवरी 2026 तक भेज दिया जाएगा।

TCS Share Price Today

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी 12 जनवरी 2026 को कंपनी का शेयर 27.70 रुपये की तेजी के साथ 3235.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर आज अपने पिछले बंद 3208.00 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ 3201.00 रुपये के पर खुला।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]