कार सेक्टर से में पेट्रोल और डीजल वाली कारों की तरह सीएनजी कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों के सीएनजी वर्जन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

मार्केट में मौजूद सीएनजी कारों में आज हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की पॉपुलर सेडान टिगोर के सीएनजी वेरिएंट के बारे में अपनी कीमत, फीचर्स और माइलेज के लिए पसंद की जा रही है।

टाटा टिगोर सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,84,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 8,81,484 रुपये हो जाती है। अगर आप इसे सीएनजी किट वाली टाटा टिगोर को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बताएंगे इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

ऑनलाइन मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस सेडान को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 7,93,484 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 88,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और फिर हर महीने 16,781 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

टाटा टिगोर सीएनजी पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 60 महीने का समय तय किया गया है। इस समय के दौरान दिए गए लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

फाइनेंस प्लान के जरिए मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट, ईएमआई और ब्याज दरों का प्लान जानने के बाद आप जान लीजिए इस सेडान के इंजन, फीचर्स और माइलेज की डिटेल।

Tata Tigor XZ CNG Engine and Transmission: टाटा टिगोर में 1199 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 72.40 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Tata Tigor XZ CNG mileage : माइलेज को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये सेडान पेट्रोल पर 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और सीएनजी पर ये माइलेज 26.49 किलोमीटर प्रति लीटर की हो जाती है।

Tata Tigor XZ CNG Features: फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस सेडान में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।