टाटा समूह (Tata Group) ऑनलाइन रिटेल स्पेस में जारी वर्चस्व की जंग को मजेदार बनाने की तैयारी में है। इसके लिए समूह की कंपनी टाटा डिजिटल (Tata Digital) सुपरऐप पर जोर-शोर से काम कर रही है। यह ऐप (Tata SuperApp) एक ही जगह शॉपिंग करने से लेकर होटल बुकिंग करने तक की सुविधा देगा। ऐसा माना जा रहा है कि टाटा का सुपरऐप जेफ बेजोस की अमेजन (Amazon) और मुकेश अंबानी के जियोमार्ट (JioMart) को कड़ी चुनौती दे सकता है।
Tata Group के सात लाख कर्मचारी ले रहे बीटा टेस्टिंग में हिस्सा
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा डिजिटल का यह सुपरऐप बनकर तैयार हो चुका है। टाटा के इस ऐप पर लंबे समय से विश्लेषकों की निगाहें लगी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह ऐप बीटा टेस्टिंग फेज में है। समूह के सात लाख से अधिक कर्मचारी इस टेस्टिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
अगले साल की शुरुआत में आम लोगों को उपलब्ध होगा Tata का सुपरऐप
इस सुपरऐप को अगले साल की शुरुआत में आम लोगों के लिए उतारे जाने की योजना है। टाटा समूह ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस से संबंधित कुछ कानूनों पर अस्पष्टता के चलते पहले ऐप की लांचिंग टालने का निर्णय लिया था। हालांकि अब समूह ने इंतजार करने के बजाय लांच करने का मन बना लिया है।
रिपोर्ट में कंपनी के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस सुपरऐप पर किया गया ई-कॉमर्स भुगतान लॉयल्टी पॉइंट में बदल जाता है। हर पॉइंट एक रुपये के बराबर होता है। इनको टाटा के किसी भी ब्रांड की खरीदारी में रिडीम किया जा सकेगा।
सुपरऐप से जुड़ चुकी हैं Tata Group की कई कंपनियां
सुपरऐप पर समूह की कई कंपनियों को जोड़ जा चुका है। अभी इस ऐप पर टाटा समूह के इंडियन होटल्स, क्रोमा, बिगबास्केट, 1एमजी और एक बीमा कंपनी को जोड़ा गया है। पहले से काम कर रही समूह की ई-कॉमर्स कंपनी टाटा क्लिक को अभी ऐप से जोड़ने का काम बाकी है।
इसे भी पढ़ें: बीच में छोड़ी थी कॉलेज की पढ़ाई, आज फैला है 7000 करोड़ का साम्राज्य
Jeff Bejos की Amazon, Flipkart, Mukesh Ambani के Jio Mart से मुकाबला
देश में 4जी ने ऑनलाइन रिटेल सेक्टर की संभावनाएं बढ़ा दी है। 5जी के आने से इस सेक्टर का आकार कई गुना बढ़ जाएगा। यही कारण है कि भारतीय ऑनलाइन रिटेल सेक्टर में दिग्गज आमने-सामने हो रहे हैं। जेफ बेजोस की अमेजन को फिलहाल वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट और मुकेश अंबानी के जियो मार्ट से प्रतिस्पर्धा मिल रही है। टाटा के सुपरऐप से ऑनलाइन रिटेल सेक्टर की टक्कर और दिलचस्प हो जाने की उम्मीद है।