देश में नमक से लेकर कार बनाने वाला टाटा ग्रुप अब वूमेन एथनिक वियर में भी अपने पैर जमाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार (13 मई 2022) को टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने अपनी इन्वेस्टर्स के साथ हुई वार्षिक बैठक में बताया कि कंपनी Taneira ब्रांड के तहत जल्द अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रही है। Taneira टाइटन कंपनी के तहत आने वाला एक वूमेन एथनिक वियर ब्रांड है जो साड़ी, लहंगा और कई अन्य प्रकार के एथनिक वियर ऑफर करता है।
टाइटन के तहत एथनिक वियर ब्रांड Taneira की शुरुआत टाटा ग्रुप की ओर से वर्ष 2018 में किया गया था, लेकिन 2020 में कोरोना के दौरान कंपनी का बिजनेस काफी प्रभावित हुआ था। वहीं, अब कंपनी की योजना अब बड़े स्तर पर एथनिक वियर कारोबार का विस्तार करने की है। इसके लिए कंपनी देशभर में Taneira 125 स्टोर खोलने और सप्लाई चेन को मजबूत की योजना बनाई है। फिलहाल कंपनी के पास केवल 15 स्टोर हैं।
1000 करोड़ की आय का लक्ष्य: कंपनी वूमेन एथनिक वियर के साथ लेडीज बैग सेगमेंट में भी उतरने का फैसला किया है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 तक Taneira ब्रांड के जरिए हजार करोड़ रुपए की आय अर्जित करना है। कंपनी इसके लिए एक्सक्लूसिव स्टोर के साथ डिपार्टमेंट स्टोर पर भी फोकस करेगी।
रिलायंस और बिरला से होगा मुकाबला: एथनिक वियर सेगमेंट की बार करें, तो देश में मौजूदा समय में आदित्य बिरला फैशन और रिलायंस रिटेल की इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ मानी जाती है। टाटा ग्रुप को इन दोनों कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलेगी। गौरतलब है कि आदित्य बिरला फैशन ने पिछले साल सब्यासची और 33 फीसदी हिस्सा तरुण तहिलियानी में खरीदा था। वहीं, रिलायंस रिटेल ने पहले ही Avantra ब्रांड के जरिए इस सेगमेंट में पैर जमा चुका है।
बता दें, टाइटन ज्वेलरी, ऑयवियर और वॉच सेगमेंट में कारोबार करती है। वित्त वर्ष 2021-22 में टाइटन की आय करीब 28,799 करोड़ रुपए रही थी और इस दौरान कंपनी को 2173 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।