विकास के नौ मानदंडों में से आठ में तमिलनाडु सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनकर उभरा है। अर्थव्यवस्था, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य जैसे मानकों पर तमिलनाडु शीर्ष पर रहा है। उद्योग मंडल एसोचैम के अध्ययन के अनुसार विकास के मानदंड पर दूसरे स्थान पर केरल रहा है।
अध्ययन में कहा गया है कि शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी मानकों पर तमिलनाडु सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा है। वहीं केरल कुल विकास, आय तथा असमानता दूर करने, स्वास्थ्य तथा सड़क जैसे मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा है।
उद्योग मंडल ने यह रैंकिंग 2009-11 और 2012-14 के प्रदर्शन के आधार पर दी है। एसोचैम ने कहा, ‘‘तमिलनाडु अर्थव्यवस्था, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य जैसे विकास के नौ मानदंडों में से आठ में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा है। हैरान करते हुए केरल दूसरे नंबर पर रहा है।’’
अध्ययन के अनुसार गुजरात, आंध्र प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल नौ में से चार मानदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र व ओड़िशा तीन पैमाने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य रहे हैं।
खास बात यह है कि जिन तीन मानदंडों पर ओड़िशा व पश्चिम बंगाल आगे रहे हैं उनमें से दो सड़क व बिजली की उपलब्धता से संबंधित हैं। इन दो कारकों से ये दोनों राज्य निवेशकों के बीच पसंदीदा गंतव्य बन सकते हैं।
एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा, ‘‘ये दोनों राज्य भूमि अधिग्रहण और अन्य मंजूरियों के मामले में नीतिगत दखल के जरिये अनुकूल निवेश वातावरण पेश कर सकते हैं।’’