अगर आपको मोबाइल या कैमरे से प्रकृति के नजारों को कैद करने और अलग-अलग तरह के फोटो खींचने में मजा आता है तो आप अपने इस शौक से कमाई भी कर सकते हैं। यदि आपके अंदर भी एक परफेक्ट फोटो क्लिक करने का हुनर है तो आप किसी महंगे डीएसएलआर कैमरा की बजाय अपने मोबाइल के कैमरे से क्लिक की हुई फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आज के समय में आॅनलाइन फोटो बेचना सबसे अच्छे बिजनेस में से एक है।
इसके लिए आपको सबसे पहले फोटो खरीदने वाली वेबसाइट पर अपना खाता बनाना होगा। शटरस्टॉक, गेटीइमेज, आइस्टॉकफोटो, अडॉब स्टॉक, फोटोशेल्टर आदि वेबसाइट हैं जो लोगों से फोटो खरीदकर ब्लॉग, ब्रांड या छोटे व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को बेचते हैं।
वेबसाइट पर खाता बनाने के बाद आपके खींचे गए बेहतरीन फोटो को इस वेबसाइट पर अपलोड कर दें। जब आपकी फोटो को कोई खरीदता है तो वेबसाइट अपना कमीशन काटकर आपके फोटो के एवज में आपको भुगतान करती है। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपनी खींची गर्इं फोटो को आॅनलाइन बेचकर अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।
यहां यह बात ध्यान रखने वाली है कि वेबसाइट पर बेचने के लिए उपलब्ध कराई गर्इं सभी फोटो आपकी खींची गई होनी चाहिए। आप ऐसा नहीं कर सकते हैं कि किसी और की फोटो को अपने नाम से वेबसाइट पर अपलोड कर दें। ऐसे में उस फोटो का असली मालिक फोटो पर अपना दावा कर सकता है जिससे आपकी ख्याति खराब होगी और वेबसाइट आपका खाता भी बंद कर सकती है। इसके अलावा वेबसाइट की ओर से दिए गए दिशानिर्देशों के मुताबिक ही आपकी फोटो होनी चाहिए। जैसे फोटो कितने मेगापिक्सल की होगी, उसका आकार क्या होगा आदि। ऐसा नहीं होने पर आपकी फोटो को वेबसाइट पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
फोटो की गुणवत्ता और फोटो की मांग के आधार पर किसी भी फोटो की कीमत तय होती है। यह एक डॉलर से लेकर एक हजार डॉलर या उससे भी ज्यादा हो सकती है। पेशेवर फोटोग्राफर्स की फोटो अकसर ऊंचे दामों पर बिकती हैं। फोटो खींचने की शुरुआत आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं। वर्तमान में अधिकतर मोबाइल फोन में बेहतर कैमरे होता है। इसके अलावा फोटो खींचने की ट्रिक आप यूट्यूब से सीख सकते हैं। जब आप मोबाइल कैमरे से बेहतर फोटो खींचने लगें तो आप पेशेवर कैमरा खरीद सकते हैं। आप प्रकृति के खूबसूरत नजारे, जंगली जानवर, पालतू जानवरों के साथ खेलना या किसी उत्पाद की तस्वीरें खींचकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।