देश के दिग्गज अरबपतियों में शुमार दिलीप संघवी की प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए बुधवार को सुस्ती का माहौल रहा।
कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर सनफार्मा के शेयर में करीब 2.35 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, शेयर भाव 626 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अगर बात करें रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की तो 0.39 फीसदी की गिरावट रही और इसका शेयर भाव 2181.70 रुपये पर रहा। सनफार्मा का मार्केट कैपिटल 1,50,194.66 करोड़ रुपये है। वहीं, रिलांयस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 13,83,075.78 करोड़ रुपये के स्तर पर है।
मुकेश अंबानी और दिलीप सांघवी: ब्लूमबर्ग बिलेनियर के रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक सनफार्मा के मुखिया दिलीप संघवी की संपत्ति 11 बिलियन डॉलर के करीब 10.5 बिलियन डॉलर के स्तर पर है। रैंकिंग के मामले में वह 208वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी की बात करें तो 85 बिलियन डॉलर के साथ टॉप 10 अरबपतियों में हैं।
शेयर बाजार का हाल: शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 254 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 254.03 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,279.51 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 15,174.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में बजाज फाइनेंस रही। इसमें करीब 2 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और इन्फोसिस में भी बढ़त रही। दूसरी तरफ, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और पावरग्रिड शामिल हैं।