आज यानी शुक्रवार (18 जुलाई) को विप्रो, एचडीएफसी एएमसी और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल समेत कई कंपनी के शेयर कुछ वजहों से फोकस में रहने वाले हैं। गुरुवार को आईटी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 375.24 अंक गिरकर 82,259.24 पर बंद हुआ। वही, एनएसई निफ्टी 100.60 अंक गिरकर 25,111.45 पर बंद हुआ।
Stocks To Watch Today: आज फोकस में रहेंगे ये शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में उसका कंसो नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर 325 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 1 साल पहले इसी तिमाही में 313 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की कुल आय पिछले साल की जून तिमाही के 418 करोड़ रुपये से बढ़कर 619 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान, ब्याज आय दोगुनी होकर 363 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 162 करोड़ रुपये थी।
सोने की कीमत में आने वाली है बड़ी गिरावट! चांदी की चमक बढ़ेगी, जानें क्या है खबर
एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में PAT में 24% की ग्रोथ दर्ज की, जो 748 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 604 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 25% बढ़कर 968 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 775.2 करोड़ रुपये था।
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (Kalpataru Projects International)
कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसे अपनी अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों के साथ मिलकर लगभग 2,293 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इनमें भारत में भवन और फैक्ट्री एरिया क्षेत्र के साथ-साथ विदेशी बाजारों में पावर ट्रांसमिशन और डिलीवरी के ऑर्डर शामिल हैं।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies)
कंपनी ने ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए SMC स्क्वेयर्ड में 100% हिस्सेदारी 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,029 करोड़ रुपये) में हासिल कर ली है। यह पूरी तरह कैश डील है। कंपनी ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।
अनिल अंबानी के अच्छे दिनों की शुरुआत! बाजार से जुटाएंगे 18000 करोड़, जानें क्या है बड़ा प्लान
विप्रो (Wipro)
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने जून तिमाही के दौरान PAT में 9.8% की ग्रोथ दर्ज की, जो 3,336.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 1 साल पहले इसी अवधि में उसका PAT 3,036.6 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान विप्रो का ऑपरेशन से कंसो रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 22,134.6 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 21,963.8 करोड़ रुपये था।
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक ने 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में 4% की गिरावट दर्ज की, जो 5,806 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,035 करोड़ रुपये का एकल प्रॉफिट कमाया था। एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि 2025-26 की जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 38,322 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में 35,844 करोड़ रुपये थी।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]