Stocks to Watch Today, 18 December 2025: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (18 दिसंबर 2025) को कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें निवेशकों की नजर में रहेंगी। आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी और रेलवे सेक्टर की कुछ कंपनियों को लेकर ऑर्डर मिलने, नए लॉन्च जैसे अपडेट सामने आए हैं। इसमें एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड से लेकर एक्सिस बैंक तक के शेयर शामिल है। इन खबरों के चलते इन शेयरों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, आइए जानते हैं…

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd)

गुजरात के खावड़ा सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 37.925 मेगावाट सोलर कैपेसिटी का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यह 300 मेगावाट खावड़ा सोलर प्रोजेक्ट का 5वां पार्ट है।

NPS के नियमों में बदलाव: अब अकाउंट से निकाल सकते हैं पूरा पैसा; ये हैं नियम और शर्तें

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (One MobiKwik Systems Ltd)

कंपनी ने नवदीप सिंह सूरी को बोर्ड का नया चेयरपर्सन नियुक्त करने का ऐलान किया है। साल 2021 से वे कंपनी के साथ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हुए हैं।

सोना-चांदी भूल जाइये! 2026 में ये स्टॉक्स बना सकते हैं आपको मालामाल

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (Titagarh Rail Systems Ltd)

कंपनी को रेल मंत्रालय से 62 रेल बोर्न मेंटेनेंस व्हीकल्स की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) सहित इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 273.24 करोड़ रुपये है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

Axis Bank ने Google Pay के साथ मिलकर RuPay नेटवर्क पर एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को सीधे यूजर्स के UPI अकाउंट से जोड़ा जा सकता है।

बाजार में बेयरिश रुझान

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, “निफ्टी अभी भी बियर्स की पकड़ में है, क्योंकि इंडेक्स लगातार दूसरे सेशन में 21 EMA से नीचे रहा, जो एक बेयरिश शॉर्ट-टर्म ट्रेंड की पुष्टि करता है। RSI ने भी बेयरिश टोन बनाए रखा, और अपना बेयरिश क्रॉसओवर जारी रखा। निचले स्तर पर, इंडेक्स को एक बार फिर 50 EMA पर सपोर्ट मिला। हालांकि, कम समय में मूविंग एवरेज का बार-बार रीटेस्टिंग इस सपोर्ट की ताकत पर संदेह पैदा करता है। कुल मिलाकर मार्केट की स्थिति कमजोर बनी हुई है। 25,700 से नीचे की निर्णायक गिरावट 25,500–25,400 की ओर करेक्शन को ट्रिगर कर सकती है। ऊपरी स्तर पर, 25,950–26,000 का जोन एक महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस एरिया के रूप में काम कर सकता है।”

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “ग्लोबल मार्केट के संकेत मिले-जुले हैं। बढ़ते जापानी बॉन्ड यील्ड टाइट लिक्विडिटी और इक्विटी वैल्यूएशन पर दबाव की ओर इशारा करते हैं, जबकि कमजोर अमेरिकी लेबर डेटा मंदी की चिंताओं को बढ़ाता है और अधिक उदार फेड की उम्मीदों को मजबूत करता है। घरेलू स्तर पर, RBI के रुपये को स्थिर करने के प्रयासों ने रेट-सेंसिटिव सेक्टर्स को सपोर्ट दिया। विदेशी निवेशक फंड निकाल रहे हैं, और इमर्जिंग मार्केट संघर्ष कर रहे हैं, जबकि विकसित अर्थव्यवस्थाएं मजबूत बनी हुई हैं, जो दिखाता है कि निवेशक इमर्जिंग मार्केट को लेकर अधिक सतर्क हो रहे हैं। हालांकि करेंसी में स्थिरता अस्थायी राहत देती है, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता और लगातार विदेशी बिकवाली अपसाइड पोटेंशियल को सीमित रखती है, जिससे बाजार बेयरिश रुझान की ओर झुके हुए हैं।”

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]