Stocks To Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 16 मई 2025 को सेंसेक्स (Sensex) 200.15 अंक यानी 0.24% की गिरावट के साथ 82,330.59 अंक के आस-पास बंद हुआ। वही, निफ्टी (Nifty 50) 42.30 अंक यानी 0.17% की गिरावट के साथ 25,019.80 अंक के आस-पास बंद हुआ। मार्केट बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर बड़े अपडेट आए हैं। जिसके चलते सोमवार को इनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए कंपनी ने बताया कि उसे 7 अप्रैल 2025 से 572 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 363.80 रुपये पर बंद हुआ।
प्रतिबंध लगते ही तुर्की की इस कंपनी को बड़ा झटका
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (GSK Pharma)
कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में आग लगने की घटना के वजह से प्रोडक्शन में रुकावट का सामना करना पड़ा है। वह इस घटना के असर का आकलन कर रही है और ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए साइट के साथ मिलकर काम कर रही है।
कायन्स टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology)
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43.2% की बढ़ोतरी के साथ 116 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 81 करोड़ रुपये पर था।
इन म्यूचुअल फंड प्लान्स ने 10 साल में इतना बढ़ा दिया निवेशकों का पैसा
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies)
कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में कंपनी की आय 130.4% की बढ़ोतरी के साथ 325 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 141 करोड़ रुपये पर थी।
KRBL
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा 35.1% बढ़कर 154 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 114 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,442.2 करोड़ रुपये पर रही। कंपनी की आय एक साल पहले इसी तिमाही में 1,318.3 करोड़ रुपये पर थी।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]