राकेश झुनझुनवाला के भरोसेमंद दोस्‍त, गुरू, और वर्तमान में झुनझुनवाला ट्रस्‍ट की कमान संभालने वाले दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो वाले स्‍टॉक ने निवेशकों की खूब कमाई कराई है। इस स्‍टॉक ने एक ही साल में लोगों की रकम को दोगुना किया है। यह एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर हैं, जिसने इनवेस्‍टरों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिए हैं।

राधाकिशन दमानी का यह स्टॉक पिछले एक साल में 157.65 रुपए से बढ़कर 322.65 रुपए प्रति स्तर पर पहुंंच चुका है। इस अवधि के दौरान शेयरधारकों का पैसा दोगुना हुआ है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले छह महीनों में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है।

वहीं बुधवार को एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर की कीमत ऊपर की ओर खुले और 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर 329.50 रुपए के स्तर पर पहुंच गए, इस दौरान इसने 4.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

एस्ट्रा माइक्रोवेव शेयर हिस्‍ट्री

पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो स्टॉक ने करीब 245 रुपए से ​​322.65 रुपए के स्तर पर है, जिसने इस अवधि में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले छह महीनों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 175 रुपए से वर्तमान के प्राइज पर आ चुका है और करीब 80 प्रतिशत की छलांग लगा रहा है। वहीं एक साल में यह 100 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है।

एस्ट्रा माइक्रोवेव उत्पादों में राधाकिशन दमानी की हिस्सेदारी

अप्रैल से जून 2022 की अवधि के लिए एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राधाकिशन दमानी के पास कंपनी के 8,96,387 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का लगभग 1.03 प्रतिशत है। मार्च 2022 की तिमाही में भी इक्का-दुक्का निवेशक कंपनी के समान 8,96,387 शेयर या कंपनी में 1.03 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते थे। जिसका अर्थ है कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में निवेशकों ने इस स्‍टॉक पर अधिक भरोसा दिखाया है।