भारतीय शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। वह उन चुनिंदा लोगों में से है जिन्होंने भारतीय शेयर मार्केट के सहारे बड़ा पैसा बनाया है। आज हम उनके पोर्टफोलियो के एक ऐसे शेयर की बात कर रहे हैं जो उनके लिए न सिर्फ मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है बल्कि आज उनके पोर्टफोलियो की नेटवर्थ का एक बड़ा हिस्सा उसी शेयर से आता है।

उस मल्टीबैगर शेयर का नाम टाइटन कंपनी लिमिटेड। राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर में छुपी असली कीमत को आज से दो दशक पहले ही पहचान लिया था। इस वजह से उन्हें इस शेयर पर बंपर रिटर्न मिला।

टाइटन ने दिया 816 गुना का रिटर्न: राकेश झुनझुनवाला हमेशा रिटेल निवेशकों को कहते हैं कि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए धैर्य बेहद जरूरी होता है। यह बात उनके शेयरों के चुनाव और उनके शेयर होल्डिंग पीरियड में भी देखने को मिलता है। इसी सिद्धांत पर राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के 2002 में 6 करोड़ शेयर 3 रुपए के भाव पर खरीदे थे। इस तरह उन्होंने टाइटन में 18 करोड़ का निवेश किया था।

टाइटन पर आज तक के रिटर्न की बात करें तो 22 फरवरी 2022 को बीएसई पर शेयर 2448 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह राकेश झुनझुनवाला को पिछले 20 सालों में शेयर पर लगभग 816 गुना का रिटर्न मिला है।

टाइटन ने बनाया बिगबुल: राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में बिगबुल कहा जाता है। टाइटन ही वह शेयर है जो उनके बिग बुल होने पर मोहर लगाता है। एनएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 तक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.5 करोड़ शेयर है। वर्तमान में बाजार मूल्य पर इन शेयरों का मूल्यांकन किया जाए तो इन शेयरों की कीमत लगभग 11,074 करोड़ पर होती है। जो बिग बुल का अब तक रकम के हिसाब से किसी भी शेयर पर कमाया गया सबसे अधिक रिटर्न है।

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो: बिजनेस न्यूज वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में वर्तमान में 37 शेयर है और उनके पोर्टफोलियो की कुल नेटवर्थ 33,307 करोड़ रुपए है। राकेश झुनझुनवाला की टॉप 5 होल्डिंग में टाइटन, एस्कॉर्ट्स, टाटा मोटर्स, इंडियन होटल्स और क्रिसिल शामिल है।