Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (27 सितंबर 2024) एक बार फिर तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे रंग के निशान पर कारोबर करते नजर आए। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) आज 32.20 पॉइन्ट (0.12 प्रतिशत) चढ़कर 26,248.25 पर खुले। जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 57.73 अंक (0.07 प्रतिशत) चढ़कर 85,893.84 पर खुला। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

Stock market today updates : एनएसई पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

LTIMindtree, Wipro, Tech Mahindra, Infosys और Sun Pharma एनएसई पर सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करने वाले शेयरों में रहे। वहीं Power Grid, L&T, ONGC, Bharti Airtel और Bajaj Finance लाल रंग के निशान पर खुले। इसके अलावा Vodafone Idea के शेयर्स भी आज हरे रंग के निशान पर खुले और करीब 3.84 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 10.81 रुपये पर पहुंच गए।

PPF Calculator: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में डबल हो सकता है आपका पैसा, जानें क्या है तरीका

टाटा पावर और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी आज तेजी देखी गई। सुबह 10 बजे Tata Power के शेयर 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 483.10 रुपये जबकि Tata Motors के शेयर्स 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 995 रुपये पर थे।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों को नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार (27 सितंबर 2024) को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 629.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदी।