Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 5 जनवरी 2026 को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty50) लाल निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125.96 पॉइंट गिरकर 85,636.05 पर आ गया। वही निफ्टी 30.95 पॉइंट गिरकर 26,297.60 पर आ गया। सोमवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में ब्लू-चिप IT शेयरों के कारण यहां गिरावट देखने को मिली।
January DA Hike: कब होगा महंगाई भत्ते का ऐलान, कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद? जानें डिटेल
किन शेयरों में दिखा फायदा-नुकसान
30 सेंसेक्स फर्मों में से, HCL टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और NTPC सबसे बड़े नुकसान में रहे। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज फायदे में रहे।
PM Kisan Yojana 22th Installment: कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त?
एशियाई बाजारों का कैसा रहा हाल
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स और शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स काफी ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स मामूली रूप से नीचे था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08% गिरकर 60.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 289.80 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 677.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “साल 2026 की शुरुआत बड़े भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के साथ हुई है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई में वैश्विक भू-राजनीति को और अस्थिर करने की क्षमता है।”
शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार 2 जनवरी 2026 को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 573.41 पॉइंट्स उछलकर 85,762.01 पर बंद हुआ। वही, निफ्टी 182 पॉइंट्स बढ़कर 26,328.55 पर पहुंचा गया। वहीं निफ्टी बैंक ने शुक्रवार को 60,203.75 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया था।
