Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 156.83 पॉइंट गिरकर 84,949.98 पर आ गया; निफ्टी 47 पॉइंट गिरकर 25,938.95 पर आ गया।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

बुधवार को सेंसेक्स 31.46 अंक की गिरावट के साथ 85,106.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 46.20 अंक की गिरावट के साथ 25,986 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को एनएसई पर 3213 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,042 शेयर तेजी और 2080 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा 91 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।

न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया

शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 90.43 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।

खबर अपडेट हो रही है…