बैंकों में धोखाधड़ी की खबरें अकसर ही सुर्खियां बनती रहती हैं। अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बैंक कर्मचारी को लाखों रुपये की चपत लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि गाजियाबाद के पाटला स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा के एक कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से 64 लाख रुपये उड़ा दिए। इस कर्मचारी को 64 लाख रुपये से अधिक की रकम गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कस्टमर सर्विस एसोसिएट के तौर पर काम करने वाले 29 वर्ष के सोमिल तिवारी को एक मुखबिर से टिप मिलने के बाद 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।

Rupees Vs Dollar: न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया, 1 डॉलर की कीमत ₹90.87, जानें 3 बड़े कारण

ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर 21 नवंबर को निवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद तिवारी को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने खाताधारकों की सहमति के बिना कई बैंक खातों से अवैध रूप से धन की निकासी की।

पूछताछ के दौरान तिवारी ने पुलिस को बताया कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान उसे भारी नुकसान हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अपने वित्तीय नुकसान की भरपाई करने की कोशिश में उसने कथित तौर पर एक परिचित के नाम पर फर्जी बैंक खाता खुलवाया और ग्राहकों के खातों से पैसे उस खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद उसने वह रकम निकालकर दोबारा शेयर बाजार में निवेश की। जहां उसे फिर नुकसान उठाना पड़ा।”

शख्स को मिले 30 साल पुराने UTI बॉन्ड, 20000 बन गए करोड़ों रुपये? असली वैल्यू जानकर रह जाएंगे दंग

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने RTGS (Real-Time Gross Settlement) ट्रांसफर और लूज़ चेक सहित जाली तरीकों का इस्तेमाल कर कुल 64,87,442 रुपये की रकम की हेराफेरी की।

शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं- धारा 316(5) और 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। एक अधिकारी ने कहा, “फिलहाल निवाड़ी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और यह जांच की जा रही है कि उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं।”