भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाताधरकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने अपनी इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) सेवा के लिए 80 फीसद तक चार्ज घटाए हैं। यानी बैंक के इस ऐलान से तुरंत रुपए ट्रांसफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर एसबीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस बात की जानकारी दी। बैंक के मुताबिक, अगर उपभोक्ता एक हजार रुपए या उससे कम रकम को आईएमपीएस के माध्यम से ट्रांसफर करते हैं, तो उनसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। 1001 रुपए से 10 हजार रुपए तक ट्रांसफर करने पर एक रुपए चार्ज लगेगा। 10 हजार से एक लाख तक फंड ट्रांसफर करेंगे, तो महज दो रुपए लिए जाएंगे। आगे अगर एक लाख से दो लाख रुपए तक के आईएमपीएस करेंगे, तो उपभोक्ता को तीन रुपए उस सेवा के लिए देने पड़ेंगे।

एसबीआई 1001 रुपए से एक लाख रुपए तक के आईएमपीएस पर पांच रुपए के अलावा जीएसटी चार्ज करता है। वहीं, एक लाख रुपए से दो लाख रुपए फौरन ट्रांसफर करने पर 15 रुपए के अलावा जीएसटी लेता है। आईएमपीएस एक फौरी अंतरबैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्सांतरण सेवा है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आसानी से किया जा सकता है।

बैंक ने इससे पहले अपने उपभोक्ताओं के लिए बचत खाते के लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की रकम घटाई थी। यह ऐलान एक अक्टूबर से अमल में लाया जा चुका है। पहले जहां बैंक के खाताधारकों के लिए पांच हजार रुपए रखना जरूरी था, अब वह तीन हजार रुपए है।