SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को घरेलू खुदरा सावधि जमा (Domestic Retail Term Deposits) और घरेलू थोक सावधि जमा (Domestic Bulk Term Deposits) पर ब्याज दरों में 50-100 आधार अंकों (Base Points) की बढ़ोत्तरी की घोषणा की। बैंक ने 211 दिन से 10 वर्षीय खुदरा सावधि जमा दरों में 15-65 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। संशोधित दरें मंगलवार (13 दिसंबर 2022) से प्रभावी हो गई हैं। इसके साथ ही सीनियर सिटिजंस को अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटिजंस के लिए ब्याज
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने स्पेशल ‘एसबीआई वीकेयर’ डिपॉजिट के लिए बैंक पांच साल और उससे अधिक की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज देगा। इसके साथ ही 5-10 साल तक की FD पर 6.65 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज मिलेगा।बैंक ने यह भी सूचित किया कि इस योजना को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक, थोक जमा (2 करोड़ रुपये और इससे ऊपर) पर अधिकतम बढ़ोतरी कम अवधि की जमा (1 साल तक) पर की गई है। वहीं 100 आधार अंक की बढ़ोतरी 180 से 210 दिन के जमा में है, जिसकी संशोधित दर 5.5 प्रतिशत सालाना है। वहीं, पुरानी दर 4.5 प्रतिशत सालाना थी। वहीं, खुदरा जमा में 2 करोड़ रुपये तक के जमा पर कोई बदलाव नहीं है और यह 5.25 प्रतिशत ही रहेगा।
SBI ने बढ़ायी थोक और खुदरा जमा पर ब्याज दर
SBI ने कहा कि 7 से 45 दिनों के लिए थोक जमा के लिए ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.25 प्रतिशत कर दी गई है। खुदरा जमा की दर 3 प्रतिशत है। एक साल से लेकर दो साल तक के जमा पर अब 6.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। पहले यह 6 प्रतिशत था। वहीं, खुदरा जमा में यह दर 6.1 प्रतिशत है।
Retail Term Deposits Rate 0.15-0.65 प्रतिशत तक बढ़ा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, रिटेल टर्म डिपॉजिट दरें 0.15-0.65 प्रतिशत तक बढ़ गयी हैं। वहीं, बल्क टर्म डिपॉजिट दरें 0.50% से 1% तक बढ़ीं है। 211 दिन से 10 साल के डिपॉजिट पर दरें बढ़ाईं है। नवीनतम संशोधन के बाद से अब 7 दिनों से 45 दिनों वाली एफडी पर स्टेट बैंक 3 फीसदी ब्याज देगा। 46 दिन से 179 दिन के बीच की सावधि जमा पर 3.9% और 180 दिन से 210 दिन से कम की एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा।