यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो ऑनलाइन फ्रॉड से आपको सावधान रहने की जरूरत है। देश के सबसे बड़े बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों से सतर्क और सचेत रहने को कहा है। एसबीआई ने ट्वीट किया है, ‘एसबीआई ग्राहकों से आग्रह किया जाता है कि वे सोशल मीडिया पर अलर्ट रहें और किसी भी भ्रामक और धोखाधड़ी से पूर्ण संदेशों से बचकर रहें।’ बैंक ने लिखा है, ‘हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे एसबीआई के नाम पर सोशल मीडिया पर चल रहे किसी भी भ्रामक एवं फर्जी संदेश को लेकर सतर्क रहें।’ 20 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी से भी अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें।

वीडियो के साथ बैंक ने ट्वीट में लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर हमसे बात करते हुए सतर्क और सुरक्षित रहें। हमारे किसी भी अकाउंट को संवाद करने से पहले वेरिफाई करें और कोई भी गोपनीय सूचना साझा न करें।’ बता दें बैंकों के नाम से अकसर सोशल मीडिया पर फेक मेसेज चलते रहते हैं। इसके अलावा जीमेल पर भी कई बार ऐसे ईमेल भेजे जाते हैं, जिन्हें देखने से यह भ्रम हो जाता है कि शायद बैंक की ओर से ही सूचना दी गई है, लेकिन वे फर्जी होते हैं। इस तरह की धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक अकसर अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी करता है और उन्हें अलर्ट करता रहता है।

एसेट्स, बैंक शाखा, जमा पूंजी, ग्राहक और कर्मचारियों के मामले में भारतीय स्टेट बैंक देश का नंबर वन बैंक है। यही नहीं कर्ज जारी करने के मामले में भी एसबीआई नंबर वन है। होम लोन और ऑटो लोन्स की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट शेयर क्रमश: 34 और 33 फीसदी है। भारत में भारतीय स्टेट बैंक का 22,100 शाखाओं के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क है। इसके अलावा 58,500 एटीएम भी हैं।

बता दें कि एसबीआई ने बीते कुछ सालों में तेजी से खुद को डिजिटाइज करने के प्रयास किए हैं। इसी दिशा में भारतीय स्टेट बैंक ने योनो ऐप लॉन्च किया है, जिस पर तमाम बैंकिंग सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। अब तक इस ऐप के देश भर में 5.8 करोड़ डाउनलोड्स हैं। यही नहीं क्रेडिट कार्ड बिजनेस में भी एसबीआई काफी आगे है।