छोटे और मझोले कारोबार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चल रही है। इसके तहत युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए छोटी रकम का ऋण दिया जाता है।
किसको मिल सकता है मुद्रा योजना के तहत ऋण : ऐसे युवा जो पूंजी की समस्या का सामना कर रहे हैं और अपना कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का ऋण देने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणी में ऋण दिया जाता है। शिशु श्रेणी के 50,000 रुपए तक का ऋण दिया जाता है। किशोर श्रेणी में 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का ऋण मिलता है।तरुण श्रेणी में 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ : मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के ऋण दिया जाता है। इसके अलावा ऋण के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना में ऋण चुकाने की अवधि को पांच साल तक बढ़ाई जा सकती है।
मुद्रा योजना की ब्याज दरें : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं। विभिन्न बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं। ऋण लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है। आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसद होती है।
इस तरह मिलेगा ऋण
सबसे पहले मुद्रा ऋण की वेबसाइट पर जा कर ऋण आवेदन फार्म डाउनलोड करें। शिशु श्रेणी के लिए फार्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर श्रेणी के लिए फार्म एक ही है। ऋण आवेदन फार्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी देनी होगी और इसमें दो पासपोर्ट फोटो लगाने होंगे। फार्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या निजी बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें। बैंक का शाखा प्रबंधक आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेगा और उस आधार पर आपको पीएमएमवाई ऋण मंजूर करेगा।