अपने सस्ते ऑफर्स के लिए मशहूर स्पाईजेट कंपनी फिर से लोगों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इसमें कंपनी कुल 511 रुपए में घरेलू, और 2111 रुपए में विदेश घुमने भेज रही है। यह ऑफर स्पाइसजेट की 11वीं सालगिराह को सेलिब्रेट करने के लिए दिया जा रहा है।

तीन दिन की यह स्कीम आज मंगलवार (17 मई) को लॉन्च की गई है। इच्छुक यात्री 19 मई 2016 की रात तक टिकट बुक करवा सकते हैं। घरेलू फ्लाइट में बुक करवाई गई टिकट में ट्रेवल पीरियड 15 जून 2016 से 30 सिंतबर 2016 के बीच का मिलेगा। वहीं, विदेश की यात्रा के लिए बुक करवाई गई टिकट में 1 जून 2016 से 20 जुलाई 2016 के बीच के दिनों में ट्रेवल करना होगा।
नियम व शर्तें –
1. यह सेल सिर्फ उन्हीं जगहों के लिए है जहां स्पाईजेट की फ्लाइट सीधी जाती है।
2. ऑफर से आप देहरादून, बागडोरा,उदयपुर, जयपुर, गोवा, पोर्ट ब्लेयर, कोच्चि जैसी और भी कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
3. वहीं अगर आपका मन विदेश जाने का है तो बैंकॉक, कोलंबो, दुबई और मुसक्ट जैसी जगहों पर जाया जा सकता है।
4. डिस्काउंट एक तरफ की टिकट पर ही मिलेगा।
5. चल रहे किसी दूसरे ऑफर के साथ इस स्कीम को नहीं चलाया जा सकता।

टिकट www.spicejet.com पर बुक करवानी होगी।