सितंबर माह में शेयर बाजार में गिरावट के बाद अक्टूबर में स्टॉक मार्केट मुनाफे पर है। गुरुवार, (6 अक्टूबर, 2022) को सेंसेक्स 1.30 बजे 444.83 अंक की उछाल के साथ 58,515.15 पर था। वहीं निफ्टी में भी बढ़ोतरी हुई है, जो 136.05 अंक के मुनाफे के साथ 17,410 के ऊपर था। बाजार की अच्छी स्थिति के कारण कई शेयरों ने एक ही दिन में तेज बढ़ोतरी दर्ज की है।
वहीं गुरुवार को बाजार खुलते ही SpiceJet Ltd के शेयर रॉकेट बन गए और इन्होंने कुछ ही समय में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जिसके बाद इसके एक शेयर की कीमत 42 हो गई। तेज बढ़ोतरी की वजह, एक रिपोर्ट में 1000 करोड़ रुपये के सरकारी लोन की मंजूरी मिलने का दावा, बताया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि SpiceJet Ltd एयलाइंस को सरकार की संशोधित इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी के तहत 1,000 करोड़ ($ 122.7 मिलियन) लोन मिलने की उम्मीद है।
बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि इस लोन से कंपनी को बड़ा ही फायदा पहुंचेगा। कंपनी इस राशि से बकाया चुकाने, समय पर अन्य को भुगतान करने और नए बोइंग 737 मैक्स विमानों को शामिल करने में मदद मिलेगी। वहीं मिंट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एयलाइंस कंपनी 20 करोड़ डॉलर जुटाने बैंकरों से बातचीत कर रही है।
वित्त मंत्रालय ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) को संशोधित किया है ताकि ईसीएलजीएस 3.0 के तहत एयरलाइनों के लिए अधिकतम लोन अमाउंट योग्यता को उनके फंड आधारित 100 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सके। स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए ईसीएलजीएस में किए गए बदलावों का स्वागत किया है। वहीं सरकार से जेट ईंधन पर भी समर्थन देने को कहा है।
गौरतलब है कि स्पाइसजेट के साथ देश की सभी एयरलाइनों में सबसे अधिक यात्री जुड़े थे। 31 मार्च, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए औसत घरेलू लोड फैक्टर 83.3 फीसदी था, जबकि वित्त वर्ष 2022 के लिए यह 80.4 प्रतिशत था। स्पाइसजेट का Q1 FY2023 में उच्चतम पीएलएफ 86.43 प्रतिशत था। जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए कंपनी ने 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।