स्पेक्ट्रम नीलामी के दूसरे दिन अधिक गतिविधियां देखने को नहीं मिलीं। कुछ चुनिंदा सर्किलों जैसे कि मुंबई, उत्तर प्रदेश पूर्व एवं पश्चिम तथा गुजरात सर्किलों में स्पेक्ट्रम के लिए कुछ मांग आई। नीलामी के पहले दिन कुल 53,531 करोड़ रुपए की बोलियां लगी थी। सोमवार (3 अक्टूबर) को दूसरे दिन कुल बोलियां 56,872 करोड़ रुपए की रहीं। अब तक बोलियों के कुल 11 दौर पूरे हो चुके हैं। दिन के दौरान 800 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज के लिए मांग देखी गई। दूसरे दिन भी प्रीमियम श्रेणी के बैंड 700 मेगाहर्ट्ज और 900 मेगाहर्ट्ज की दूरसंचार सेवाप्रदाताओं द्वारा अनदेखी की गई।

नीलामी मंगलवार (4 अक्टूबर) सुबह नौ बजे फिर शुरू होगी। मुंबई और उत्तर प्रदेश पूर्व में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड की मांग में इजाफा देखा गया। मुंबई, उत्तर प्रदेश पूर्व एवं पश्चिम, राजस्थान और हरियाणा सर्किल में इस बैंड की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिन के दौरान गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश पूर्व में 800 मेगाहर्ट्ज के लिए नीलामी में सेवाप्रदाताओं ने रुचि दिखाई। दिल्ली में 2100 मेगाहर्ट्ज के बैंड की मांग देखी गई।