Special FD Schemes: कई बड़े पीएसयू बैंकों ने हाल के महीने में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दरों में कटौती की है। आरबीआई ने इस वर्ष दो बार रेपो सेट में कटौती की है, जिसका असर बैंकों की FD दरों पर भी पड़ा है। हालांकि, इसके बावजूद, कुछ बैंक अभी भी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम पेश कर रहे हैं, जिन पर सामान्य FD से ज्यादा ब्याज मिल रहा है, आइए जानते हैं…

क्या है स्पेशल एफडी?

स्पेशल एफडी एक लिमिटेड टाइम के लिए शुरू की गई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, जिसकी अवधि भी काफी खास होती है, जैसे 444 दिन, 400 दिन या 300 दिन। आमतौर पर ये योजनाएं बैंकों की नियमित एफडी योजना की तुलना में ज्यादा ब्याज दर ऑफर करती है।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका

एसबीआई की अमृत वृष्टि योजना (SBI’s Amrit Vrishti Yojana)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत वृष्टि योजना के तहत 444 दिनों की अवधि की स्पेशल एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.85%, सीनियर सिटीजन को 7.35% , सुपर सीनियर सिटीजन को (80 वर्ष या उससे अधिक) 7.45% सालाना ब्याज दर ऑफर की जा रही है। यह ब्याज दर 16 मई, 2025 से प्रभावी है।

केनरा बैंक 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank 444 days FD)

केनरा बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए 444-दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.25%, सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये दरें 10 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी।

मिडिल क्लास को मिली टैक्स से बड़ी राहत

बैंक ऑफ बड़ौदा स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम (Bank of Baroda Square Drive Deposit Scheme)

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम 444 दिनों के लिए सामान्य नागरिकों सालाना 7.10%, सीनियर सिटीजन को 7.60%, सुपर सीनियर सिटीजन को 7.70% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये संशोधित दरें 5 मई, 2025 से लागू होंगी।

इंडियन बैंक की आईएनडी सिक्योर स्कीम (Indian Bank’s IND SECURE Scheme)

इंडियन बैंक की आईएनडी सिक्योर स्पेशल एफडी स्कीम 444 दिनों के लिए सामान्य नागरिकों सालाना 7.15%, सीनियर सिटीजन को 7.65%, सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90% ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह स्कीम 30 सितंबर 2025 तक निवेश के लिए खुली है।