अगर आप भी बाजार भाव से सबसे दाम पर सोना खरीदने की मन बना रहे हैं तो आज आपके लिए आखरी मौका है। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोना बेच रही है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून है। सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सोना फिजिकल रूप में नहीं बल्कि बॉन्ड रूप में देती है।
सोने खरीदने पर मिल रही छूट: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत स्कीम 1 ग्राम सोने का मूल्य 5091 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है। अगर आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी, इसके लिए आपको भुगतान भी डिजिटल ही करना होगा। बता दें, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की ओर से नियमित अंतराल पर हर साल निकाले जाते हैं यह इस साल जारी किया गई पहली सीरीज है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है कि इस पर सरकार की ओर से 2.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। इसके साथ ही आप इन बॉन्ड्स के आधार पर बाजार से लोन ले सकते हैं। इन बॉन्ड्स की अवधि 8 साल की होती है और आप 5 साल के बाद इन बॉन्ड के जरिए प्रीमेच्योर भुगतान ले सकते हैं।
सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की शुरूआत 2015 में की थी। यह आरबीआई द्वारा जारी एक तरह का सरकारी बॉन्ड है। इसके तहत आप सोने के वजन के हिसाब से खरीदा जाता है। 1 ग्राम के बॉन्ड का मौद्रिक मूल्य 1 ग्राम सोने के बराबर होगा।
कहां और कैसे खरीदा जा सकता है?: इसके खरीदने की बात करें तो इसे निवेशक डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज जैसे NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह बांड बैंक द्वारा नहीं बेचे जाते हैं। इसके अलावा आप स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) से भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प का चयन कर सकते हैं।
कितना खरीद सकते हैं सोना: अगर अधिकतम निवेश की बात करें तो आप 4 किलो का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। जबकि ट्रस्ट या संस्थान चाहे तो 20 किलो तक के बॉन्ड खरीद सकते हैं।