Sona Comstar Family Feud Explained: जून 2025 में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Sona BLW Precision Forgings Ltd (Sona Comstar) के चेयरमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) का ब्रिटेन में पोलो खेलते समय अचानक निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया गया। 53 वर्ष की उम्र में उनके असमय निधन के बाद कपूर परिवार में सत्ता की जंग शुरू हो गई है। देश-विदेश में फैले सोना ग्रुप के एम्पायर की विरासत कौन संभालेगा? कौन बनेगा संजय कपूर का वारिस? आपको बताते हैं सोना कॉमस्टार में चल रहे पूरे विवाद की इनसाइड स्टोरी…

संजय कपूर की मौत के बाद आखिर हुआ क्या?

संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर और उनकी 80 वर्षीय मां रानी कपूर को कंपनी ने दरकिनार कर दिया है। कंपनी ने उनके दावों को खारिज करते हुए संजय की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को सोना कॉमस्टार के बोर्ड में शामिल कर लिया है।

कौन बना 30,000 करोड़ के कारोबार का नया चेयरमैन? संजय कपूर के बाद अब इस शख्स को मिली कंपनी की कमान

मां-बेटी का कहना क्या है?

संजय की मां रानी कपूर ने कथित तौर पर इस साल जुलाई के आखिर में सोना कॉमस्टार बोर्ड को पत्र लिखकर अपने बेटे संजय कपूर की मौत पर चिंता जताई और कंपनी में हुई बाद की नियुक्तियों पर आपत्ति दर्ज कराई।

मंधिरा कपूर ने सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया है कि न तो उनके पास और न ही उनकी मां के पास अब ₹30,000 करोड़ की सोना कॉमस्टार साम्राज्य में कोई भी हिस्सेदारी बची है। उनका कहना है कि परिवार को हाल ही में पता चला कि उनके शेयर और संपत्तियां कथित तौर पर एक ‘कथित ट्रस्ट’ में ट्रांसफर कर दी गईं, जिससे उन्हें उस कारोबार से बाहर कर दिया गया जिसे बनाने में उन्होंने मदद की थी। उनका आरोप है कि 13 दिनों की शोक अवधि के दौरान रानी कपूर पर बार-बार दबाव डाला गया और उनसे बंद कमरे में कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए, बिना यह पूरी तरह समझाए कि वे किस बात के लिए सहमति दे रही हैं।

संजय कपूर की करोड़ों की कमाई का राज! Forbes लिस्ट में भी नाम, बिजनेस इम्पायर जानिए

बोर्ड में शामिल हुईं प्रिया सचदेव

25 जुलाई को कंपनी ने प्रमोटर एंटिटी Aureus Investments Pvt Ltd की सिफारिश पर दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त कर दिया। यह फैसला उस समय आया जब बोर्ड ने दो दिन पहले ही सर्वसम्मति से स्वतंत्र निदेशक (independent director) जेफ्री मार्क ओवरली को नया चेयरमैन चुना था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “जरूर बात यह है कि ये दोनों नियुक्तियां प्रमोटर एंटिटी के वोट के बिना भी पास हो जातीं। इनकी नियुक्तियों को क्रमशः 98.9% और 99.4% शेयरहोल्डर्स का समर्थन मिला जो व्यापक निवेशक भरोसे को साफ दिखाता है।”

कंपनी की सफाई

साल 2019 से ही सोना कॉमस्टार में रानी कपूर की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई भूमिका नहीं थी। कंपनी का कहना है कि ना तो वह कोई शेयरहोल्डर, डायरेक्टर और ना ही सोना कॉमस्टार में कोई अधिकारी हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “इस तरह उनका कंपनी से जुड़े किसी भी मामले में कोई ‘locus standi’ (कानूनी अधिकार) नहीं है। यह आरोप कि उनसे दस्तावेज़ों पर जबरन हस्ताक्षर कराया गया या कंपनी मामलों में उनकी सहमति जरूरी है, पूरी तरह निराधार और कानूनी रूप से अस्थिर है।”

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “प्रमोटर एंटिटी का कंपनी में कोई भी एग्जिक्युटिव पद नहीं है और न ही उसका हर दिन के प्रबंधन या रणनीतिक नियंत्रण में कोई हस्तक्षेप है। Sona Comstar कोई फैमिली-ओन्ड बिजनेस नहीं है, जैसा आरोप लगाया जा रहा है। Sona Comstar एक पब्लिकली लिस्टेड कंपनी है, जिसमें लगभग 71.98% हिस्सेदारी संस्थागत और पब्लिक निवेशकों (institutional and public investors) के पास है। प्रमोटर एंटिटी की हिस्सेदारी केवल 28.02% है और उसे किसी तरह के विशेष अधिकार या नियंत्रण प्राप्त नहीं हैं। कंपनी को फैमिली-रन बिजनेस बताना तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है।”

सोना कॉमस्टार का कारोबार क्या है?

Sona BLW Precision Forgings Ltd (Sona Comstar) दुनिया की सबसे बड़ी मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। इसकी शुरुआत सुरिंदर कपूर ने साल 1995 में की थी और इसका हेडऑफिस गुरुग्राम, भारत में स्थित है। कंपनी एक ग्लोबल सप्लायर है जिसके पास भारत, अमेरिका, सर्बिया, मेक्सिको और चीन में मैन्युफैक्चरिंग व असेंबली फैसिलिटीज, R&D सेंटर्स और इंजीनियरिंग कैपेबिलिटी सेंटर्स मौजूद हैं।

Sona Comstar डिजाइन बनाने, मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ ही हाई-इंजीनियर्ड और मिशन-क्रिटिकल सिस्टम्स व कंपोनेंट्स सप्लाई करती है जिन्हें दुनिया भर के मोबिलिटी OEMs उपयोग करते हैं।

कंपनी दुनियाभर में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में ड्राइवलाइन और ट्रैक्शन मोटर सॉल्यूशंस की अग्रणी सप्लायर भी है।

सोना कॉमस्टार ने FY2025 में 580 करोड़ रुपये का मुनाफा और 3,232 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया। 21 अगस्त तक, इस कंपनी का मार्केट कैप 27,877 करोड़ रुपये है। कंपनी का शेयर प्राइस पिछले तीन महीनों में 545 रुपये से गिरकर करीब 450 रुपये पर आ गया।