Silver Price Today: चांदी ने पिछले कुछ महीनों में कई बार नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले 5 ट्रेडिंग सत्रों में इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली। लेकिन आज यह तेजी थम गई। शुक्रवार के कारोबार में चांदी की कीमत 4,027 रुपये गिरकर 2,87,550 रुपये प्रति किलो रह गई। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि कमजोर वैश्विक संकेतों और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण निवेशकों ने मुनाफा वसूली करना ठीक समझा।

शुक्रवार को 4000 रुपये टूटी चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 4,027 रुपये या 1.38% टूटकर 2,87,550 रुपये प्रति किलो हो गई। इसमें 9,890 लॉट का कारोबार हुआ।

– गुरुवार को चांदी का भाव 2,92,960 प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

सोना खरीदें या गोल्ड ETFs में लगाएं पैसा? जानें कौन करेगा आपकी दौलत दोगुनी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में एशियाई कारोबार के दौरान चांदी की कीमतों में आई गिरावट

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स बाजार में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 1.93 अमेरिकी डॉलर या 2.10% टूटकर 90.41 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई।

– बुधवार को यह 93.56 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

डिजिटल गोल्ड से लेकर ईटीएफ तक, यहां जानें गोल्ड खरीदने के 5 आधुनिक तरीके

आज देश के बड़े शहरों में चांदी की कीमत (Indian Major Cities Silver Rates Today)

शहर10 ग्राम100 ग्राम1 कि.ग्रा.
चेन्नई₹3,060₹30,600₹3,06,000
मुंबई₹2,920₹29,200₹2,92,000
दिल्ली₹2,920₹29,200₹2,92,000
कोलकाता₹2,920₹29,200₹2,92,000
बैंगलोर₹2,920₹29,200₹2,92,000
हैदराबाद₹3,060₹30,600₹3,06,000
केरल₹3,060₹30,600₹3,06,000
पुणे₹2,920₹29,200₹2,92,000
वडोदरा₹2,920₹29,200₹2,92,000
अहमदाबाद₹2,920₹29,200₹2,92,000

सोर्स – गुड रिटर्न्स

10 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 के बीच भारत में चांदी का भाव

तारीख10 ग्राम100 ग्राम1 कि.ग्रा.
16 जनवरी, 2026₹2,920₹29,200₹2,92,000 (-3,000)
15 जनवरी, 2026₹2,950₹29,500₹2,95,000 (+5,000)
14 जनवरी, 2026₹2,900₹29,000₹2,90,000 (+15,000)
13 जनवरी, 2026₹2,750₹27,500₹2,75,000 (+5,000)
12 जनवरी, 2026₹2,700₹27,000₹2,70,000 (+10,000)
11 जनवरी, 2026₹2,600₹26,000₹2,60,000 (0)
10 जनवरी, 2026₹2,600₹26,000₹2,60,000 (+11,000)

सोर्स – गुड रिटर्न्स

चांदी ने बदली दुनिया की ताकत! 

हमेशा चांदी भी सोने के साथ-साथ चली है लेकिन किफायती होने के चलते यह सिर्फ रईसों की नहीं बल्कि गरीबों के गहनों के तौर पर भी अपनी जगह बना सकी। लेकिन पिछले 6 महीने में खेल बदल गया है। अब चांदी एक किफायती धातु नहीं रही बल्कि यह वैश्विक कारोबार और ऊर्जा रणनीति का अहम हिस्सा बनकर उभर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…