अमेरिकी निवेशक और मशहूर किताब ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी अक्सर अपने बेबाक और अलग सोच वाले विचारों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने मौजूदा वैश्विक हालात को लेकर अपनी चिंता जताई है और सोना, चांदी, बिटकॉइन और एथेरियम पर अपने भरोसे को दोहराया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर किए गए अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “विश्व अर्थव्यवस्था के पतन के दौरान अमीर कैसे बना जाए”
जिंदगी बहुत महंगी हो जाएगी
‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘फेड ने दुनिया को भविष्य के लिए अपने प्लान बता दिए हैं। फेड ने इंटरेस्ट रेट कम कर दिए… QE (क्वांटिटेटिव ईज़िंग) का सिग्नल दिया या नकली पैसे छापने वाली मशीन चालू कर दी… जिसे लैरी लेपर्ड अपनी महान किताब का टाइटल “द बिग प्रिंट” कहते हैं। इससे हाइपर-इन्फ्लेशन होगा… जो लोग तैयार नहीं हैं उनके लिए ज़िंदगी बहुत महंगी हो जाएगी।’
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब आएगी? इन 5 वजह से रुक जाते हैं पैसे
इन चीजों में निवेश का सुझाव
रॉबर्ट ने लिखा, ‘मेरा सुझाव भी यही है… और असली सोना, चांदी, बिटकॉइन और इथेरियम खरीदें। जैसे ही फेड ने पिछले हफ्ते एक और रेट कट की घोषणा की, मैंने और असली चांदी खरीद ली।’
‘सोने के साल’ में निवेशक हुए मालामाल! 10 ग्राम सोने ने कराई 56000 से ज्यादा की कमाई
‘चांदी चांद पर जा रही है…’ – रॉबर्ट कियोसाकी
उन्होंने लिखा, ‘चांदी चांद पर जा रही है, शायद 2026 में $200 प्रति औंस। ये 2024 में चांदी $20 प्रति औंस थी।
‘जब नकली अर्थव्यवस्था ध्वस्त होगी तो मैं और अमीर हो जाऊंगा’
कियोसाकी ने स्वीकार किया कि उन्हें वास्तव में और ज्यादा चांदी की ‘जरूरत’ नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी खरीदारी सिद्धांत और दीर्घकालिक ट्रस्ट पर आधारित है। उन्होंने लिखा, ‘क्या मुझे और चांदी खरीदने की जरूरत थी? नहीं। मुझे बस अपनी ही सरकार से धोखा खाना पसंद नहीं है… और जब नकली अर्थव्यवस्था क्रैश होगी तो मैं और अमीर हो जाऊंगा।’
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]
