वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच चांदी का वायदा भाव आज 116 रुपए की गिरावट के साथ 45,601 रुपए प्रति किलो रहा। निवेशकों द्वारा सौदा घटाये जाने से चांदी के भाव में नरमी आयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का वायदा भाव दिसंबर डिलिवरी के 116 रुपए या 0.26 प्रतिशत घटकर 45,601 रुपए प्रति किलो रहा। इसमें 15 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, सितंबर डिलिवरी के लिये चांदी का भाव 109 रुपए या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,625 रुपए किलो रहा। इसमें 405 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.95 डालर प्रति औंस रही।