Raj Kundra, Shilpa Shetty Net Worth and income: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार(18 अप्रैल 2024) को यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर शेयर की। इसके मुताबिक, मुंबई के जुहू में जिस रेजिडेंशियल फ्लैट को सीज़ किया गया है, वह शिल्पा शेट्टी के नाम है। बता दें कि इससे पहले भी राज कुंद्रा पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले 2021 में वह एक पोर्नोग्राफी केस में मुंबई की आर्थर रोड रेड में करीब दो महीने से ज्यादा समय रह चुके हैं। सितंबर 2021 में उन्हें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट से जमानत मिल गई थी।
Raj Kundra Business Ventures
राज कुंद्रा के बिजनेस वेंचर की बात करें तो उनका व्यापार कई देशों में फैला हुआ है। राज कुंद्रा की कंपनी कई अलग-अलग सेक्टर में बिजनेस करती है। अपने रियल एस्टेट और ऑटोमोटिव वेंचर्स के अलावा राज कुंद्रा की कई कंपनियां हैं। इनमें Viaan Industry Ltd भी है जो उनके बेटे के नाम पर है। इसके अलावा ब्रिटेन की एक कंपनी में भी राज कुंद्रा डायरेक्टर और CEO के पद संभालते हैं। बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का मुंबई में आलीशान रेस्तरां चेन Bastion भी है जिसमें दोनों का 50 फीसदी हिस्सा है।
Raj Kundra Residences, lifestyle
राज कुंद्रा के पास मुंबई में एक आलीशन सी-फेसिंग बंगला है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इस घर में राज अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी और दो बच्चों- वियान और समिशा के साथ रहते हैं। इस लग्जीरियस घर में सभी मॉर्डन सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। घर में एक बड़ी जिम भी है। इसके अलावा राज कुंद्रा के पास लंदन में भी एक शानदार विला और कई महंगे डुपलेक्स अपार्टमेंट हैं।
कई रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि राज कुंद्रा के पास आइकॉनिक बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर भी एक घर है। अपने खर्चीले और आलीशान लाइफस्टाइल के लिए मशहूर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के पास कई महंगी कारें भी हैं।
Raj Kundra, Shilpa Shetty Net Worth
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी की नेट वर्थ करीब 150 करोड़ रुपये है। शिल्पा की यह कमाई उन रियलिटी टीवी जज, ब्रैंड एंडोर्समेंट और एक्टिंग से होती है। वग एक जानी-मानी फिटनेस आइकन भी हैं।
वहीं राज कुंद्रा की बात करें तो अपने बड़े कारोबारी साम्राज्य के चलते उनकी नेट वर्थ करीब 2800 करोड़ रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की नेट वर्थ करीब 3000 करोड़ रुपये है।
Raj Kundra Car Collection
Mercedes Benz GL350CDI
राज कुंद्रा के पास एक 7-सीटर SUV है जो 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 डीजल इंजन के साथ आती है। 220Kmph की टॉप स्पीड के साथ यह मर्सिडीज एसयूवी सिर्फ 7.9 सेकेंड्स में 0 से 100 Kmph तक स्पीड पकड़ सकती है।
Bentley Flying Spur
लग्जरी सिडान कार बेंटले फ्लाइंग स्पर को आमतौर पर महंगी और पावरफुल गाड़ियों में गिना जाता है। 33Kmph की टॉप स्पीड ऑफर करने वाली यह कार 0 से 100Kmph की रफ्तार सिर्फ 4.6 सेकेंड्स में पकड़ लेती है।
BMW i8
राज कुंद्रा के पास स्लीक ब्लैक BMW i8 का हाइब्रिड मॉडल भी है। 1.5 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रोनिक मोटर वाली यह कार 250Kmbp की टॉप स्पीड ऑफर करती है और 0 से 100 Kmph की स्पीड सिर्फ 4.4 सेकेंड्स में हासिल कर लेती है।