Sheikh Hasina Net Worth: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर फिलहाल भारत आ चुकी हैं। अब पड़ोसी मुल्क का कंट्रोल सेना के हाथों में है और फिलहाल वहां सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन और अफरा-तफरी वाला माहौल बना हुआ है। बांग्लादेश की पीएम को सेना से देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का अल्टीमेटम मिला था और इसके बाद वह एयरक्राफ्ट के विमान से भारत के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंची थीं। प्रदर्शनकारी शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद पीएम आवास में घुस गए और कपड़े, फर्नीचर, टीवी समेत सारा सामान लूट ले गए। लंबे समय तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद संभालने वालीं शेख हसीना के पास करोड़ों रुपये की धन-दौलत है।

शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग ने बांग्लादेश में हुए पिछले चुनावों में 300 में से 288 सीटों पर जीत हासिल की थी। और इसके बाद वह लगातार चौथी बार बांग्लादेश की पीएम बन गईं। उन्होंने खुलेआम कहा था कि यह उनका आखिरी कार्यकाल हो सकता है। पिछले कुछ समय से शेख हसीना को बहुत ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा था।

PM Kisan Yojana 18th Installment 2024 Date: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त कब आएगी? करोड़ों किसानों को है इंतजार

Former Bangladesh PM Sheikh Hasina Net Worth

शेख हसीना,अपनी अकूत दौलत और ताकत के चलते दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना को पीएम के तौर पर 9,92,922 रुपये की सैलरी मिलती है यानी 86000 रुपया महीना। हालांकि, सैलरी के अलावा उनकी इनकम के कई और सोर्स भी हैं।

पिछले चुनाव में बांग्लादेश चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना की कुल संपत्ति 4.36 करोड़ रुपये है। 2022 में उनकी कुल इनकम 1.07 करोड़ रुपये रही थी। उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई एग्रीकल्चर सेक्टर से की थी। बता दें कि शेख हसीना की यह कमाई 2018 में उनकी इनकम से कहीं ज्यादा है। हसीना के इनकम टैक्स रिटर्स से पता चलता है कि उनकी कुल आय2018 में 1.91 करोड़ रुपये है।

भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति क्यों नहीं बन सकती? 6 Points में समझिए

इसके अलावा, उनके पास 75 लाख रुपये की कीमत के फिक्स्ड डपॉजिट और सेविंग्स बॉन्ड्स हैं। इन बॉन्ड्स और एफडी से भी उनकी दौलत में इजाफा हुआ है।

Former Bangladesh PM Sheikh Hasina Property

शेख हसीने के पास कुल 6 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। फिश फार्मिंग से उन्हें काफी बड़ी इनकम होती है। इसके अलावा, उनके पास एक कार भी है जो उन्हें गिफ्ट में मिली है।

Former Bangladesh PM Sheikh Hasina Family Background

शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की बेटी हैं। 15 अगस्त 1975 को रहमान, उनकी पत्नी और बेटों को कत्ल कर दिया गया था। लेकिन शेख हसीना, उनकी छोटी बहन शेख रिहाना इस हमले में बच ए। उस समय हसीना विदेश में थीं और 1981 में बांग्लादेश लौटने तक 6 साल तक देश से बाहर रहीं। 1968 में शेख हसीना का निकाह एम.ए. वाजेद मियां से हुआ।

किसी ने लूटी साड़ी तो कोई ले गया ब्लाउज, तस्वीरों में देखें प्रधानमंत्री आवास में घुस कर प्रोटेस्टर्स ने क्या-क्या की लूटपाट?

सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री

बांग्लादेश की अर्थयव्यवस्था को आगे बढ़ाने में शेख हसीना ने एक बड़ी अहम भूमिका निभाई है। शुरुआत में लोकतंत्र की समर्थक रहीं शेख हसीना ने बांग्लादेश को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए। हालांकि, उनके कार्यकाल में उन्हें कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ा और उन पर तानाशाही व विपक्ष को खत्म करने जैसे आरोप लगे।

बांग्लादेश में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री हैं। 15 साल का उनका कार्यकाल भारी विरोध के बाद कल (5 अगस्त 2024) को खत्म हुआ और उन्होंने देश छोड़ने से पहले इस्तीफा दे दिया।