Anupam Mittal Net Worth: शार्क टैंक इंडिया अपने तीसरे सीजन के साथ लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। Shark Tank के जज की बात करें तो इनमें नमिता थापर, अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल जैसे बड़े नाम हैं। अनुपम मित्तल की बात करें तो वह खासे पॉप्युलर हैं और इसकी बड़ी वजह है कि वह Shaadi.com के फाउंडर और CEO हैं। इसके अलावा अनुपम People Group के भी फाउंडर हैं।
अनुपम मित्तल को शुरुआत से ही शो में काफी तारीफें मिली हैं। आज हम आपको बताएंगे अनुपम मित्तल की नेट वर्थ और लग्जीरियस लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से…
साउथ मुंबई में आलीशान घर
शार्क टैंक में जज बनकर घर-घर में मशहूर होने वाले अनुपम मित्तल काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं। साउथ मुंबई के आलीशान कफ परेड में उनके पास एक 6-BHK अपार्टमेंट हैं। जहां अनुपम अपनी पत्नी आंचल कुमार और बेटी अलीशा के साथ रहते हैं। खूबसूरत इंटीरियर वाले इस अपार्टमेंट को रीगल टच के साथ तैयार किया गया है। तस्वीरें देखने पर पता लगता है कि इस घर को हरे-भरे वाइब्रेंट पौधों के साथ सजाया गया है। कह सकते हैं कि मित्तल का घर आधुनिकता का एक नमूना है।

Anupam Mittal Car Collection
बात करें अनुपम मित्तल के कार कलेक्शन की तो उनके पास कई सुपर-लग्जीरियस वाहन हैं। इनमें Audi S5 (79.06 लाख रुपये), Mercedes Benz S-Class और Lamborghini Huracan (3.6 करोड़ रुपये) शामिल हैं। बता दें कि इटली में बनी यह स्पोर्ट्स कार 0 से 100 Km/h की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.2 सेकेंड लेती है।
Shark Tank India Fees
CNBC कि रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपम ने शार्क टैंक इंडिया के पहले और दूसरे सीजन में इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी बढ़ाया। तीसरे सीजन में उन्हें 7 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं। उन्होंने PropTiger, Fab Hotels और Ketto में अपनी फंडिंग दी है।

Anupam Mittal Net Worth
Mint और News18 के मुताबिक, अनुपम मित्तल की नेट वर्थ करीब 185 करोड़ रुपये है।