रिलायंस धीरूभाई अंबानी ग्रुप यानी अनिल अंबानी की कंपनियों के बीते कुछ दिनों से दिन काफी अच्छे चल रहे हैं। खासकर रिलायंस इंफ्रा के। जिसके शेयर इस साल अभी तक 184 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अब जो लेटेस्ट अपडेट सामने आया है वो वाकई बेहद खास है। रिलायंस इंफ्रा को 550 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश मिल रहा है। इस निवेश के लिए शेयर होल्डर्स ने प्रिफेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
बुधवार को रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को बताया कि जुटाई गई राशि का यूज लंबी अवधि के संसाधन जुटाने, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और भविष्य में कंपनी की वृद्धि के लिए किया जाएगा। आपको बता दें कि शेयर बाजार में आज रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि इस साल 184 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल चुकी है।
[ie_dailymotion id=x80cowg]
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा कि रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर के शेयरधारकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से भारी बहुमत से प्रिफेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 550.56 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी। रिलायंस इंफ्रा देश की सबसे बड़ी इन्फ्रस्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है। यह कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पेस और डिफेंस सेक्टर में बिजली, सड़क और मेट्रो रेल जैसे काफी अधिक ग्रोथ वाले सेक्टर्स में स्पेशल पर्पस व्हीकल्स के माध्यम से प्रोजेक्ट्स विकसित कर रही है।
[ie_dailymotion id=x7u86ml]
रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में गिरावट : आज रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का शेयर 79 रुपए पर ओन हुआ था। जोकि 81.75 रुपए के साथ हाई पर पहुंचा। जबकि आज कंपनी का शेयर 4.16 फीसदी की गिरावट के साथ 78.35 रुपए पर बंद हुआ। जबकि कल मंगलवार को कंपनी के शेयर 81 रुपए से ज्यादा पर बंद हुए थे।