Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (28 अप्रैल 2025) बंपर तेजी के साथ शुरुआत हुई। उम्मीद के मुताबिक, दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 456.05 अंक उछलकर 79,668.58 अंक पर पहुंचा; निफ्टी 112.85 अंक की बढ़त के साथ 24,152.20 अंक पर खुला। निफ्टी बैंक इंडेक्स (Nifty Bank Index) भी 0.21% ऊपर 54,777.10 पर सकारात्मक शुरुआत की। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।
कुछ शेयर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सेंसेक्स पैक में शुरुआती पिछड़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं, जिन पर कुछ बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है क्योंकि निवेशकों ने प्रमुख कॉर्पोरेट नतीजों से पहले अपना दांव लगाना जारी रखा है।
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन क्या है? जानें हर डिटेल
सेंसेक्स 30 पैक में, आज सुबह सबसे ज्यादा बढ़त करने वालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, भारती एयरटेल इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा शामिल हैं, जिन्होंने मजबूत शुरुआती बढ़त हासिल की।
एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 67.04 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,952.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।