Sensex Today, Share/Stock Market Today Updates: देश के आम बजट (Union Budget 2025) से पहले आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई। आज यानी 31 जनवरी 2025 को देश की आर्थिक समीक्षा संसद पटल पर रखी जाएगी। बजट सत्र 2025 का आज पहला दिन भी है। बात करें शेयर बाजार की तो बजट और आर्थिक सर्वे (Economic Survey 2025) से पहले दोनों प्रमुख सूचकांक हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। स्टॉक मार्केट आज तेजी के साथ खुला और इससे पहले कल यानी 30 जनवरी को भी बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला था।
बजट से पहले Sensex और Nifty में तेजी
अमेरिकी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी रही। केंद्रीय बजट से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 188.11 अंक की बढ़त के साथ 76,947.92 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 68.6 अंक चढ़कर 23,318.10 अंक पर रहा।
Sensex पर इन कंपनियों को नुकसान-फायदा
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। टाइटन, मारुति, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर भी सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शुभार रहे। वहीं आईटीसी होटल्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे।
Budget Session 2025: बजट सत्र का आज से आगाज, वक्फ बोर्ड समेत ये बिल पेश कर सकती है सरकार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग छुट्टियों की वजह से बंद रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,582.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।