Share market Today: होली से पहले भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty आज हरे रंग के निशान पर खुले। निफ्टी 50 गुरुवार यानी 13 मार्च को 48 अंक या 0.21% बढ़कर 22,518 पर खुला, जबकि सेंसेक्स 223 अंक या 0.30% बढ़कर 74,253 पर खुला।

मजबूत घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक प्रतिस्पर्धियों में मजबूत रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।

‘आपकी तो लॉटरी लग गई…’ चंडीगढ़ के शख्स को घर में मिले 37 साल पुराने रिलायंस शेयर, कीमत जान पकड़ लेंगे सिर

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, जोमैटो, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर मुनाफे में रहे। वहीं, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयर घाटे में रहे।

DA Hike News: 7 साल में सबसे कम डीए? सरकारी कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को होली पर लग सकता है बड़ा झटका

इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 70.97 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,627.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,510.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।