Share Market Today: भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने आज यानी 19 नवंबर (बुधवार) के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक रुझान के साथ धीमी गति से की। एनएसई निफ्टी 50 47 अंक या 0.18% गिरकर 25,863 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 78 अंक या 0.09% गिरकर 84,595 पर खुला। बैंक निफ्टी 117 अंक या 0.20% गिरकर 58,782 पर खुला।

इसी तरह, छोटे और मिडकैप शेयर बेंचमार्क के अनुरूप थे। निफ्टी मिडकैप 68 अंक या 0.11% गिरकर 60,754 पर खुला।

9 करोड़ किसानों के खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी इस शहर से जारी करेंगे PM किसान की 21वीं किस्त

जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले

शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टीसीएस शामिल थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स पीवी, आयशर मोटर्स, मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) शामिल हैं।